Correct Answer: (a) उपयोगकर्ता के प्रमाणन हेतु।
Solution:किसी उपयोगकर्ता (User) द्वारा किसी वेबसाइट पर अपना ई-मेल पता या फोन नंबर और पासवर्ड डालकर, उस वेबसाइट पर बने अपने खाते तक पहुंचा जाता है, तो इस प्रक्रिया (Process) को लॉग-इन (Log-in) कहते हैं। इस प्रकार, लॉग-इन करने के लिए लॉग-इन नाम (ई-मेल Id या फोन नं.) और पासवर्ड के सत्यापन (Verification) द्वारा उपयोगकर्ता अपने खाते का प्रमाणन प्रस्तुत करता है।