इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-V)

Total Questions: 50

11. लॉग-इन नाम और पासवर्ड का सत्यापन किस लिए किया जाता है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 5 अप्रैल, 2016 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) उपयोगकर्ता के प्रमाणन हेतु।
Solution:किसी उपयोगकर्ता (User) द्वारा किसी वेबसाइट पर अपना ई-मेल पता या फोन नंबर और पासवर्ड डालकर, उस वेबसाइट पर बने अपने खाते तक पहुंचा जाता है, तो इस प्रक्रिया (Process) को लॉग-इन (Log-in) कहते हैं। इस प्रकार, लॉग-इन करने के लिए लॉग-इन नाम (ई-मेल Id या फोन नं.) और पासवर्ड के सत्यापन (Verification) द्वारा उपयोगकर्ता अपने खाते का प्रमाणन प्रस्तुत करता है।

12. लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन को_______ के रूप में जाना जाता है। [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (a) ऑथेंटिकेशन
Solution:लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन को ऑथेंटिकेशन के रूप में जाना जाता है।

13. अनचाहे ई-मेल को सामान्यतः क्या कहा जाता है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 18 अप्रैल, 2016 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) स्पैम
Solution:अनचाहे ई-मेल को सामान्यतः स्पैम (Spam) कहा जाता है। इसे जंक ई-मेल (Junk E-mail) भी कहते हैं। विश्व में सबसे अधिक स्पैम 'फॉर्मेसी' कैटेगरी के होते हैं।

14. डिलीट किए गए ईमेल्स को स्टोर करने के लिए निम्नलिखित में से किस फोल्डर का उपयोग किया जाता है? [SSC CGL Tier-II 07/03/2023]

Correct Answer: (a) देश (Trash)
Solution:डिलीट किए गए ईमेल्स (E-mails) ट्रैश (Trash) फोल्डर (Folder) में स्टोर होते हैं।

15. गैर-कानूनी ढंग से प्रचार हेतु भेजे गए ईमेल संदेश को क्या कहते हैं? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (d) स्पैम मेल
Solution:गैर-कानूनी ढंग से प्रचार हेतु भेजे गए ई-मेल संदेश (Unsolicited Email Messages sent for Commercial purposes) को स्पैम मेल (Spam mail) कहा जाता है। स्मैप को अनसॉलिसिटेड बल्क मेल या जंक मेल के नाम से भी जाना जाता है।

16. ई-मेल सिस्टम में कितने प्रकार के अभिग्राहक (रिसीपेंट) होते हैं? [S.S.C. मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2014]

Correct Answer: (a) तीन
Solution:ई-मेल सिस्टम में तीन प्रकार के प्राप्तकर्ता होते हैं-To, CC व BCC

17. ई-मेल सेवा सर्वप्रथम किसने शुरू की थी? [R.B.I. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (d) हॉटमेल
Solution:ई-मेल सेवा सर्वप्रथम हॉटमेल (Hot Mail) ने शुरू किया था। इसका नाम वर्ष 2012 में Outlook.com कर दिया गया।

18. निम्नलिखित में से माइक्रोसॉफ्ट की वेब आधारित मेल सेवा कौन-सी है? [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (b) हॉटमेल
Solution:माइक्रोसॉफ्ट की वेब आधारित मेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) है जिसे Outlook, Msn भी कहा जा सकता है। इनका प्रयोग माइक्रोसॉफ्ट - उपकरणों और सेवाओं तक पहुंचने हेतु किया जाता है। Yahoo एक Search Engine है जिस पर आप कुछ भी सर्च कर सकते है, और • Gmail गूगल द्वारा बनाया गया एक फ्री ई-मेल सेवा है।

19. निम्न में से कौन-सा ई-मेल से संबंधित शब्द नहीं है? [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (a) पॉवर प्वॉइंट
Solution:ई-मेल को Electronic-mail (E-mail) कहा जाता है। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता (User) अपने कंप्यूटर से दूसरे यूजर के कंप्यूटर पर नेटवर्क के माध्यम से सूचना भेजने का कार्य करता है। ई-मेल के माध्यम से भेजी गई मेल्स प्राप्तकर्ता यूजर (Receiver) के इनबॉक्स में तथा भेजने वाले यूजर (Sender) के आउटबॉक्स में रहती हैं। पॉवर प्वॉइंट माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में शामिल Presentation सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है।

20. ई-मेल एड्रेस में क्या शामिल होता है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012]

Correct Answer: (b) प्रयोक्ता का नाम और उसके बाद डोमेन नाम
Solution:ई-मेल एड्रेस में प्रयोक्ता का नाम (User Name) और उसके बाद डोमेन नाम शामिल होता है। जैसे- abcd (प्रयोक्ता नाम) @ gmail com (डोमेन नाम)।