इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-V)

Total Questions: 50

21. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों को आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग किया जाता है? [S.B.I. (C.G.) 03.06.12 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (c) ई-मेल
Solution:ई-मेल से तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक मेल से है। इंटरनेट के माध्यम से फाइलों को हस्तानांतरित (Transfer) करने और संदेशों (Messages) का आदान-प्रदान करने के लिए ई-मेल का ही प्रयोग किया जाता है।

22. ई-मेल एड्रेस याद करने की मेहनत बचाने के लिए आपको निम्नलिखित का यूज करना चाहिए- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013 S.B.I. (C.G) 03.06.2012 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (e) एड्रेस बुक
Solution:ई-मेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए एड्रेस बुक (Address Book) का प्रयोग करना चाहिए।

23. उस फाइल को क्या कहते हैं, जो ई-मेल से जुड़ी होती है और ई-मेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती है? [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (d) अटैचमेंट
Solution:ई-मेल से फाइल को जोड़कर ई-मेल प्राप्त करने वाले को भेजने पर प्राप्तकर्ता (User) उस फाइल को खोलकर देख और सेव कर सकता है। ई-मेल से जुड़ी ऐसी फाइल अटैचमेंट (Attachment) कहलाती है।

24. ई-मेल अटैचमेंट क्या होता है? [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012 Bank of Baroda (C.G) 30.11.2008]

Correct Answer: (b) दूसरे प्रोग्राम का एक अलग डॉक्यूमेंट जो ई-मेल मैसेज के साथ भेजा गया है
Solution:ई-मेल अटैचमेंट (E-mail Attachment) दूसरे प्रोग्राम का एक अलग डॉक्यूमेंट है, जो ई-मेल मैसेज के साथ भेजा जाता है। इसमें वर्ड फाइल, Pdf फाइल, इमेज आदि भेजा जा सकता है। ई-मेल में यह (@) चिह्न से प्रदर्शित (Represent) होता है।

25. ई-मेल भेजते समय BCC (बीसीसी) क्या दर्शाता है? [UPSI/ASI 05.12.2021 (Ist Shift)]

Correct Answer: (d) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
Solution:ई-मेल भेजते समय 'BCC' Blind Carbon Copy को दर्शाता है, जो CC की तरह किसी ई-मेल की कार्बन कॉपी भेजने का कार्य करता है। हालांकि, CC और BCC दोनों का तरीका काफी अलग है। CC के साथ ई-मेल करने पर To और CC दोनों फील्ड में मौजूद लोग एक-दूसरे का ई-मेल एड्रेस देख सकते हैं; किंतु BCC के साथ ऐसा नहीं होता है।

26. ईमेल में 'bcc' का पूर्ण रूप क्या है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
Solution:ई-मेल भेजते समय 'BCC' Blind Carbon Copy को दर्शाता है, जो CC की तरह किसी ई-मेल की कार्बन कॉपी भेजने का कार्य करता है। हालांकि, CC और BCC दोनों का तरीका काफी अलग है। CC के साथ ई-मेल करने पर To और CC दोनों फील्ड में मौजूद लोग एक-दूसरे का ई-मेल एड्रेस देख सकते हैं; किंतु BCC के साथ ऐसा नहीं होता है।

27. ई-मेल मैसेज कंपोज करते समय निम्नलिखित में से क्या आमतौर पर एड्रेस फील्ड से संबंधित नहीं होता है? [Delhi Police Constable Exam 11/12/2020-111]

Correct Answer: (b) OCC
Solution:एक ई-मेल मैसेज कंपोज करते समय OCC आमतौर पर एड्रेस फील्ड से संबंधित नहीं होता है। जिस ई-मेल एड्रेस से ई-मेल भेजा जाता है उसे From में संदर्भित किया जाता है, To में जिसे ई-मेल एड्रेस को भेजा जाता है, उसे संदर्भित किया जाता है।

28. निम्नलिखित में से कौन ई-मेल कंपोजिंग से संबंधित नहीं है? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-1]

Correct Answer: (b) Object
Solution:ई-मेल के तहत ऑब्जेक्ट विकल्प नहीं प्राप्त होता है, शेष अन्य सभी विकल्प ई-मेल से संबंधित हैं।

29. ईमेल से अटैचमेंट को जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से किस आकइन का प्रयोग किया जाता है? [SSC Delhi Police Constable 11/12/2020]

Correct Answer: (c) पेपरक्लिप आइकन
Solution:ई-मेल से अटैचमेंट को जोड़ने के लिए पेपरक्लिप आइकन का प्रयोग किया जाता है।

> ई-मेल अटैचमेंट एक कंप्यूटर फाइल है, जिसे ई-मेल संदेश के साथ भेजा जाता है।

> पहला ई-मेल वर्ष 1971 में रे टॉमलिंसन ने भेजा था।

30. ईमेल में अटैचमेंट जोड़ने के लिए किस आइकन का उपयोग किया जाता है? [UPPCS APS 2023]

Correct Answer: (b) पेपरक्लिप आइकन
Solution:ई- मेल में अटैचमेंट जोड़ने के लिए पेपरक्लिप आइकन (8) का उपयोग किया जाता है, जबकि इमोजी आइकन का उपयोग Ex-pression को दर्शाने के लिए किया जाता है।