इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-V)

Total Questions: 50

31. किसी ई-मेल में अधिकांश मेल प्रोग्रामों में अपने आप निम्नांकित दो भाग पूर्णतः होते हैं- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013]

Correct Answer: (c) प्रेषक और प्रति
Solution:किसी ई-मेल में अधिकांश मेल प्रोग्रामों में अपने आप जो दो भाग पूर्णतः होते हैं, वो हैं- प्रेषक और प्रति। विषय पर कर्सर क्रमानुसार स्वतः पहुंचेगा, जबकि प्रति ऑप्शन पर क्लिक करके ई-मेल की प्रति किसी और प्राप्तकर्ता (User) को भी भेजी (Send) जा सकती है।

32. आप ई-मेल का प्रयोग आरंभ कर सकें, आपके पास होना चाहिए- [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (e) अकाउंट
Solution:ई-मेल का प्रयोग प्रारंभ करने के लिए आपके पास पहले ई-मेल अकाउंट (E-mail Account) होना आवश्यक है। किसी ई-मेल सेवा प्रदाता (Service Provider) के पास ई-मेल अकाउंट बनाने के बाद ही इंटरनेट की इस सुविधा का उपयोग किया जा सकता है।

33. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.) I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) आपका ई-मेल पता आपके ISP के होस्ट कंप्यूटर का डोमेन नाम है, उसके पहले @ चिह्न है और उसके पहले आपके खाते का नाम है
Solution:ई-मेल पते में पहले उपयोगकर्ता (User) के खाते (Account) का नाम (Local Part) उसके बाद @ चिह्न तथा तत्पश्चात ISP के होस्ट (Host) कंप्यूटर का डोमेन नाम (Domain Part) होता है।

34. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतीक किसी ई-मेल एड्रेस के दो हिस्सों को अलग करता है? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-11]

Correct Answer: (c) @
Solution:@चिह्न किसी ई-मेल एड्रेस के दो हिस्सों को अलग करता है। ई मेल एड्रेस का @ के बाद का भाग डोमेन नेम कहलाता है।

35. ई-मेल खाते के स्टोरेज एरिया को सामान्यतया___ कहते हैं। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (c) मेल बॉक्स
Solution:किसी ई-मेल खाते के स्टोरेज एरिया को मेल बॉक्स (Mail-box) कहते हैं। इसमें उपयोगकर्ता (User) को प्राप्त ई-मेल्स संचित (Store) होती हैं।

36. इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को कहते......हैं। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012 I.B.P.S. (C.G) 04.12.2011 (Μ.Τ.) R.B.. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (e) ई-कॉमर्स
Solution:ई-कॉमर्स या ई-व्यवसाय इंटरनेट से व्यापार का संचालन (Operation) है, इसमें केवल वस्तुओं का खरीदना और बेचना ही शामिल नहीं है, बल्कि ग्राहकों (Customers) के लिए सेवाएं और व्यापार के भागीदारों के साथ सहयोग भी शामिल है।

37. आपके ई-मेल खाते को होस्ट करने वाले कंप्यूटर को____ कहते है। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) ई-मेल सर्वर
Solution:ई-मेल अकाउंट को होस्ट (Host) करने वाला कंप्यूटर ई-मेल सर्वर (E-mail Server) कहलाता है।

38. कंप्यूटर नेटवर्क की विश्वव्यापी प्रणाली निम्नलिखित में से कौन-सी है? [SSC Delhi Police Constable 14/12/2020]

Correct Answer: (a) इंटरनेट
Solution:इंटरनेट, इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क की विश्वव्यापी प्रणाली है, जो पूरे विश्व के करोड़ो कंप्यूटर नेटवकों का समूह है। यह मानकीकृत संचार प्रोटोकॉल का उपयोग करके दुनिया को कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां व सुविधाएं प्रदान करता है।

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार-

LAN→ Local Area Network

PAN → Personal Area Network

MAN →→Metropolitan Area Network

WAN →→Wide Area Network

39. ई-मेल क्लाइंट को कनफिगर करते समय निम्न में से कौन-से कार्य पूरे किए जा सकते हैं? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:ई-मेल क्लाइंट को कनफिगर करते समय विकल्प (a), (b) और (c) में प्रयुक्त कार्य पूरे किए जा सकते हैं, अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (d) होगा।

40. एक ई-मेल एड्रेस में सामान्यतः एक यूजर ID और उसके बाद..........का चिह्न और उस ई-मेल सर्वर का नाम होता है, जो यूजर के इलेक्ट्रॉनिक पोस्ट बॉक्स का प्रबंध करता है। [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013 S.B.I. Associate (C.G.) 16.01.11 (Ε.Τ.) R.B.I. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (a) @
Solution:एक ई-मेल पता (E-mail Address) में सामान्यतः एक यूजर ID उसके बाद @ (at the rate) sign और उसके पश्चात ई-मेल सर्वर (gmail.com, yahoo.com, rediffmail.com) का नाम होता है।