इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-V)

Total Questions: 50

41. निम्नलिखित में से कौन-सी ई-मेल सुविधाओं का उपयोग एक दूसरे को अपनी पहचान बताए (यानी, ई-मेल आईडी) बिना कई प्राप्तकर्ताओं को ईमेल भेजने के लिए किया जाता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (d) BCC
Solution:BCC (Blind Carbon Copy) ई-मेल सुविधा का प्रयोग उपयोगकर्ता एक-दूसरे को अपनी पहचान बताए (यानि ई-मेल आईडी) बिना अन्य प्राप्तकर्ताओं को ई-मेल भेजने के लिए किया जाता है।

42. ई-मेल सेवा के संबंध में, POP का अर्थ है : [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (b) Post Office Protocol
Solution:ई-मेल के संबंध में POP का अर्थ 'पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल' (Post Office Protocol) है। ई-मेल पर आने वाले संदेशों का एक POP सर्वर पर संगृहीत किया जाता है, जब तक उपयोगकर्ता ई-मेल में लॉग-इन नहीं करता अर्थात POP एक सर्वर से ई-मेल क्लाइंट के साथ मेल एकत्र करने के लिए उपयोग किया जाता है।

43. निम्न में से माइक्रो-ब्लॉग का उदाहरण कौन-सा है? [U.P. SI/ASI 05/12/2021 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) ट्विटर
Solution:दिए गए विकल्पों में से ट्विटर (Twitter) एक माइक्रो ब्लॉग, सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) का उदाहरण है, जबकि Internet Explorer एक ब्राउजर व उबंटू (Ubuntu) एक ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है।

44. एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर संदेश कई ई-मेल सिस्टम भेजने के लिए____ प्रोटोकॉल का उपयोग करते हैं। [SSC Delhi Police Constable 14/12/2020]

Correct Answer: (a) एसएमटीपी
Solution:कई ई-मेल सिस्टम, एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर संदेश भेजने के लिए SMTP करते हैं।

SMTP का पूर्ण रूप सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकाल (Simple Mail Transfer Protocol) है।

45. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं? [M.P.P.C.S.(Pre) 2010]

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:वीडियो मेल एक प्रकार की संदेशन प्रणाली (Communication System) है, जिसमें एक वेब कैमरे के द्वारा वीडियो मैसेज को रिकॉर्ड कर एक ई-मेल की तरह भेजा जा सकता है। ग्राफिक्स और वीडियो क्लिप्स वीडियो संदेशों (Messages) के ही प्रकार है।

46. सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली जिसे उपयोगकर्ता के ई-मेल का पता ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त करते हैं, वह है- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) फिगर
Solution:उपयोगकर्ता के ई-मेल का पता (E-Mail Address) ज्ञात करने के लिए फिगर प्रोटोकॉल का प्रयोग करते हैं।

47. पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल के लिए सामान्य पोर्ट कौन-सा है? [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (d) 110
Solution:पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल के लिए सामान्य पोर्ट 110 है; क्योंकि यह डिफॉल्ट रूप से दो पोर्ट (पोर्ट 110 तथा पोर्ट 995) पर कार्य करता है। पोर्ट 110, डिफॉल्ट एवं नॉन-एंक्रिप्टेड पोर्ट होता है, जबकि पोर्ट- 995 का उपयोग यूजर द्वारा POP3 का उपयोग कर सुरक्षित रूप से कनेक्ट करने की जरूरत पड़ने पर किया जाता है।

48. एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (c) ई-मेल बॉम्बिंग
Solution:किसी निश्चित पते (Fixed Address) पर एक ही ई-मेल संदेश (E-mail Message) बार-बार भेजना ई-मेल बॉम्बिंग (E-Mail Bombing) कहलाता है, जबकि ई-मेल स्पेमिंग के अंतर्गत एक ही ई-मेल संदेश (Message) को सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं (Users) को भेजा जाता है।

49. निम्न में से कौन-सा ई-मेल के संदर्भ में 'असत्य' है? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-11]

Correct Answer: (d) ई-मेल एड्रेस के प्रथम भाग में डोमेन नेम सन्निहित होता है।
Solution:किसी ई-मेल एड्रेस का अंतिम भाग (विशेष अक्षर के बाद) उस ई-मेल एड्रेस का डोमेन नेम कहलाता है। शेष अन्य विकल्प (ई-मेल के संदर्भ में) सही हैं।

50. E-Commerce में 'E' निम्नलिखित में से किसके लिए आता है? [R.B.I. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (d) Electronic
Solution:E-Commerce में 'E' Electronic के लिए प्रयुक्त होता है। इस प्रकार की कंपनियां इंटरनेट के माध्यम से उत्पादों (Products) या सेवाओं (Services) को उसके ग्राहक (Customer) तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।