इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-VI)

Total Questions: 50

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर नहीं है ? [RRB JE CBT-2 (CIVIL)-28-08-2019]

Correct Answer: (b) ओरेकल
Solution:नॉर्टन, McAfee एवं कस्पेरस्की एक एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर (Anti-virus software) है जबकि ओरेकल एक रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) है। इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है।

12. अपने लॉग-इन नाम पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपके पीसी पर आपके द्वारा टाइप की जाने वाली हर चीज को______ रिकॉर्ड करता है। [SSC CGL Tier-II 07/03/2023]

Correct Answer: (b) कीलॉगर्स
Solution:कीलॉगर्स एक तकनीक है, जो एक कीबोर्ड पर लगातार की स्ट्रोक को ट्रैक और रिकॉर्ड करती है। क्योंकि संवेदनशील जानकारी जैसे कि उपयोगकर्ता (Users) नाम और पासवर्ड अक्सर एक कीबोर्ड पर दर्ज किए जाते हैं।

13. ______एक सांसर्गिक प्रोग्राम या कोड है जो स्वयं को सॉफ्टवेयर के दूसरे भाग से जोड़ता है, और फिर उस सॉफ्टवेयर के चलने पर खुद को पुनः पेश करता है। [SSC CGL Tier-II 06/03/2023]

Correct Answer: (a) विषाणु
Solution:कंप्यूटर विषाणु (Computer virus) एक सांसर्गिक प्रोग्राम या कोड होता है, जो स्वयं को सॉफ्टवेयर के दूसरे भाग से जोड़ता है, और फिर उस सॉफ्टवेयर के चलने पर खुद को पुनः पेश करता है।

14. एक______ या तो मालवेयर या हार्डवेयर हो सकता है। इस मालवेयर का मुख्य मकसद यूजर द्वारा कीबोर्ड पर प्रेस की गई कीज को रिकॉर्ड करना है। [SSC CGL Tier-II 06/03/2023]

Correct Answer: (d) कीलॉगर
Solution:एक कीलॉगर या तो मालवेयर या हार्डवेयर हो सकता है। कीलॉगर ऐसे उपकरण होते हैं, जो कंप्यूटर या मोबाइल की बोर्ड में टाइप किए जाने वाले प्रत्येक कीस्ट्रोक को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

15. _____वायरस एक सिस्टम की मेमोरी में अंतर्निहित होते हैं यह इसलिए कि यदि मूल वायरस को हटा दिया जाता है, तो इसे पुनः सक्रिय किया जा सकता है। [SSC CGL Tier-II 03/03/2023]

Correct Answer: (a) निवासी
Solution:निवासी वायरस (Resident Virus) एक कंप्यूटर वायरस है, जो खुद को मेमोरी में स्टोर करता है, इसे अन्य फाइलों को संक्रमित करने की अनुमति देता है, भले ही मूल रूप से संक्रमित प्रोग्राम अब नहीं चल रहा हो।

16. कंप्यूटर वाइरस एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जिसमें आवश्यक क्षमता होती है [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (c) स्वयं का क्लोन बनाने की
Solution:वायरस (virus) कंप्यूटर में स्थित छोटे-छोटे प्रोग्राम होते है, जिसमें स्वयं का क्लोन (Clone) बनाने की आवश्यक क्षमता होती है। यह स्वयं निष्पादित (auto execute) प्रोग्राम होते हैं एवं कंप्यूटर में प्रवेश करने के पश्चात कंप्यूटर की फाइलों एवं उसकी कार्य प्रणाली को प्रभावित करते हैं।

17. यह एक प्रकार का मालवेयर (malware) है जिसे हम सामान्यतया एक वैध और उपयोगी ऐप के रूप में अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करते हैं, किंतु वह आमतौर पर हमारे स्मार्टफोन को नियंत्रित कर लेता है और हमारी डाटा सुरक्षा को नुकसान पहुंचाता है, उसकी चोरी करता है अथवा उसमें कुछ अन्य हानिकारक क्रिया करता है। [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-1]

Correct Answer: (b) (Trojan) ट्रोजन
Solution:ट्रोजन एक प्रकार का मालवेयर है। यह सौडशीट या गेम की तरह कोड होता है जो किसी प्रोग्राम में छिपा होता है, जो दिखने में तो सही प्रतीत होता है परंतु यदि इसे चलाया जाता है तो इसके प्रभाव भयंकर होते हैं। यह हमारी डेटा सुरक्षा को नुकसान पहुँचाता है. उसमें चोरी करता है अथवा उसमें कुछ अन्य हानिकारक क्रिया करता है।

18. इनमें से क्या किसी सिस्टम को मालवेयर से सुरक्षित करने का तरीका नहीं है? [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (a) पॉप-अप को खोलना
Solution:किसी सिस्टम को मालवेयर (विद्वेषपूर्ण सॉफ्टवेयर) से सुरक्षित करने या अनधिकृत पहुंच को रोकने के लिए फायरवॉल सुरक्षा का उपयोग करना, नियमित तौर पर डेटा का बैकअप लेते रहना, पब्लिक Wi-fi के उपयोग से बचना या ओपन पब्लिक Wi-fi का उपयोग न करना आदि सुरक्षा की दृष्टि से उपयोगी तरीके हैं, जबकि किसी पॉप-अप को खोलना सुरक्षित नहीं है क्योकि पॉप-अप संदेश में बिद्वेशपूर्ण प्रोग्राम जैसे वायरस हो सकते हैं, जो सिस्टम को तुरंत या कुछ समय पश्चात क्षति पहुंचा सकते हैं।

19. निम्नलिखित में से कौन-सी कंपनी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए नहीं जानी जाती है? [EMRS JSA 17.12.2023-1]

Correct Answer: (d) टैली (Tally)
Solution:एंटीवायरस सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्राम होते हैं, जो हमारे सिस्टम में नेटवर्क से आने वाले विद्वेषपूर्ण प्रोग्राम को आने व फैलने से रोकते हैं। मैकएफी, नॉर्टन, कैस्परस्काई आदि कंपनियां एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को विकसित करती है, जबकि Tally Solutions ऐसी कंपनी है जो रिसोर्स प्लानिंग सॉफ्टवेयर विकसित करती है।

20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एंटीवायरस (antivirus) सॉफ्टवेयर ब्रांड का लोकप्रिय उदाहरण नहीं है ? [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-1]

Correct Answer: (d) (Tally) टैली
Solution:एंटीवायरस सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्राम होते हैं, जो हमारे सिस्टम में नेटवर्क से आने वाले विद्वेषपूर्ण प्रोग्राम को आने व फैलने से रोकते हैं। मैकएफी, नॉर्टन, कैस्परस्काई आदि कंपनियां एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को विकसित करती है, जबकि Tally Solutions ऐसी कंपनी है जो रिसोर्स प्लानिंग सॉफ्टवेयर विकसित करती है।