Correct Answer: (a) पॉप-अप को खोलना
Solution:किसी सिस्टम को मालवेयर (विद्वेषपूर्ण सॉफ्टवेयर) से सुरक्षित करने या अनधिकृत पहुंच को रोकने के लिए फायरवॉल सुरक्षा का उपयोग करना, नियमित तौर पर डेटा का बैकअप लेते रहना, पब्लिक Wi-fi के उपयोग से बचना या ओपन पब्लिक Wi-fi का उपयोग न करना आदि सुरक्षा की दृष्टि से उपयोगी तरीके हैं, जबकि किसी पॉप-अप को खोलना सुरक्षित नहीं है क्योकि पॉप-अप संदेश में बिद्वेशपूर्ण प्रोग्राम जैसे वायरस हो सकते हैं, जो सिस्टम को तुरंत या कुछ समय पश्चात क्षति पहुंचा सकते हैं।