इंटरनेट एवं ई-मेल (Part-VI)

Total Questions: 50

21. कंप्यूटर _____एक प्रकार का मैलवेयर है, जो स्वयं की एक कॉपी को किसी अन्य प्रोग्राम में डालकर और दूसरे प्रोग्राम का हिस्सा बनकर फैलता है। [RRB JE 29-08-2019, BPS BANK CLERK 2017, R.B.I. (Asst.) 29.04.2012, M.P.P.S.C. (P.) 2018, Uttarakhand P.C.S. (P.) 2012, Bank of Baroda (C.G.) 30.11.08, S.S.C. स्नातक स्तरीय 9 अगस्त, 2017, S.S.C. स्टेनोग्राफर, 13 सितंबर, 2017, BPS BANK CLERK 2017, R.B.I. (Asst.) 29.04.2012, U.P. P.C.S. (P.) 1993, Bank of Baroda (C.G.) 30.11.08, UPSSSC JE-2015, M.P.P.C.S. (P.) 2012 Uttarakhand Lower Sub. (P.) 2010]

Correct Answer: (b) वायरस
Solution:कंप्यूटर वायरस एक प्रकार का मैलवेयर (Mailware) है, जो स्वयं एक प्रतिलिपि (Copy) को किसी अन्य प्रोग्राम में डालकर और की दूसरे प्रोग्राम का हिस्सा बनकर फैलता है।

22. ईरान के कंप्यूटरों में पकड़ा गया 'स्टक्सनेट' वर्म (कृमि) है- [RU.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) नाभिकीय सेंट्रीफ्यूजों को नष्ट करने का एक द्वैषपूर्ण प्रोग्राम
Solution:'स्टक्सनेट' एक ऐसा कंप्यूटर वर्म (द्वैषपूर्ण प्रोग्राम) है, जिसका ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों (Nuclear Installations) पर किए गए साइबर हमले में इस्तेमाल किया गया था। ईरान के बुशेहर परमाणु रिएक्टर के कंप्यूटरों में स्टक्सनेट वर्म पाए गए थे। यह वर्ग (Worm) कंप्यूटर से नियंत्रित होने वाले संयंत्रों (Plant) के लिए घातक है।

23. कंप्यूटर हैकर है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कंप्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता।
Solution:कंप्यूटर हैकर एक कंप्यूटर विशेषज्ञ होता है, जो अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग करके कंप्यूटरीकृत प्रणाली के भीतर दूसरे कंप्यूटर नेटवर्क में सेंध लगाकर अपना व्यक्तिगत लाभ उठाता है।

24. कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में क्रैकर्स किस नाम से जाने जाते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (a) ब्लैक हैट हैकर्स
Solution:एक ब्लैक हैट हैकर, जिसे कभी-कभी 'कैकर' (Cracker) कहा जाता है, कोई ऐसा व्यक्ति होता है, जो किसी प्राधिकार (Authority) के बिना कंप्यूटर सुरक्षा का भेदन करता है और प्रौद्योगिकी (सामान्यतः कोई कंप्यूटर, फोन सिस्टम या नेटवर्क) का प्रयोग जान-बूझकर सामानों को क्षति पहुंचाने, क्रेडिट कार्ड घोखाधड़ी करने, पहचान चुराने और अन्य प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए करता है।

25. साइबर क्राइम कार्य है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:हैकिंग, स्टॉकिंग तथा सर्विस आघात की मनाही यह सब साइबर अपराध (Cyber crime) के अंतर्गत आते हैं। इंटरनेट या किसी दूसरी इलेक्ट्रॉनिक विधि द्वारा किसी व्यक्ति, समूह या संगठन को बार-बार सताने या परेशान करने को 'साइबर-स्टॉकिंग' कहा जाता है। किसी कंप्यूटर या नेटवर्क संसाधन (Network resources) को प्रयोक्ताओं (User) के प्रयोग हेतु अनुपलब्ध करने का प्रयास 'सर्विस आघात की मनाही' (Denial-of-Service Attack) कहलाता है।

26. _____हमला तब होता है जब कोई हैकर-दो-उपकरणों के बीच प्रसारित डेटा को रोकता है, हटाता है या संशोधित करता है। [UPP Radio Head Operator-2022 31/01/2024 (1st Shift)]

Correct Answer: (b) इवजंड्रॉपपिंग
Solution:इवजड्रॉपिंग हमला तब होता है जब कोई हैकर दो उपकरणों के बीच डेटा प्रसारित डेटा को रोकता है, हटाता है या संशोधित करता है।

27. निम्नलिखित में से कौन-सा पासवर्ड आक्रमण (अटैक) का उदाहरण है? [UPP Radio Head Operator-2022 31/01/2024 (1st Shift)]

Correct Answer: (a) विकल्पों में से सभी
Solution:पासवर्ड आक्रमण के प्रमुख उदाहरण ब्रूट-फोर्स पासवर्ड आक्रमण, फिशिंग आक्रमण व शब्दकोश पासवर्ड आक्रमण हैं। अतः विकल्प (a) सही उत्तर होगा।

28. साइबर सुरक्षा में CIA क्या है? [UPP Radio Head Operator-2022 31/01/2024 (1st Shift)]

Correct Answer: (d) कॉन्फिडेंशियालिटी, इंटीब्रिटी, एंड अवैलबिलिटी
Solution:साइबर सुरक्षा के संदर्भ में CIA का पूर्ण रूप कॉन्फिडेंशियालिटी, इंटीब्रिटी एंड अवैलबिलिटी है। यह सूचना सुरक्षा का मार्गदर्शन करता है और अनुसंधान के उत्पादों और डेटा के प्रबंधन के लिए भी उपयोगी है।

29. ब्लैक हैट हैकर्स को किस नाम से भी जाना जाता है? [UPP Radio Head Operator-2022 31/01/2024 (1st Shift)]

Correct Answer: (d) अनैतिक हैकर्स
Solution:ब्लैक हैट हैकर वह व्यक्ति होता है जो अवैध रूप से कंप्यूटर नेटवर्क में सेंध लगाता है। उनका लक्ष्य लॉग-इन फ्रेडेंशियल, व्यक्तिगत और बैंक जानकारी चुराना, चुराए गए डेटा को संशोधित करना या हटाना, डार्क वेब पर डेटा बेचना या अन्य दुर्भावनापूर्ण साइबर अपराध करना हो सकता है। ब्लैंक हैट हैकर्स को अनैतिक हैकर्स भी कहा जाता है।

30. भारत में साइबर अपराध का प्रबंधन कौन करता है ? [UPP Radio Head Operator-2022 31/01/2024 (1st Shift)]

Correct Answer: (b) गृह मंत्रालय
Solution:भारत में साइबर अपराध का प्रबंधन गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) करता है। भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची के अनुसार, साइबर अपराध राज्य के विषयों के अंतर्गत आते हैं। साइबर अपराध में अपराधों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल हैं और यह व्यक्तियों, संगठनों और यहां तक कि सरकारों को भी प्रभावित कर सकता है।