Correct Answer: (a) ब्लैक हैट हैकर्स
Solution:एक ब्लैक हैट हैकर, जिसे कभी-कभी 'कैकर' (Cracker) कहा जाता है, कोई ऐसा व्यक्ति होता है, जो किसी प्राधिकार (Authority) के बिना कंप्यूटर सुरक्षा का भेदन करता है और प्रौद्योगिकी (सामान्यतः कोई कंप्यूटर, फोन सिस्टम या नेटवर्क) का प्रयोग जान-बूझकर सामानों को क्षति पहुंचाने, क्रेडिट कार्ड घोखाधड़ी करने, पहचान चुराने और अन्य प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए करता है।