इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस (Part -III)

Total Questions: 50

11. निम्न में से कौन एक प्रिंटर का प्रकार नहीं है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (d) शब्द प्रिंटर
Solution:लाइन प्रिंटर, इम्पैक्ट प्रिंटर व ड्रम प्रिंटर आदि प्रिंटर के मुख्य प्रकार हैं। प्रिंटर के संदर्भ में लाइन व कैरेक्टर प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है, जबकि शब्द प्रिंटर का उपयोग नहीं होता, यह प्रिंटर का प्रकार नहीं है।

12. कौन-सा मुद्रक एक से अधिक संप्रतीक एक साथ मुद्रित नहीं कर सकता? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (c) डॉट-मैट्रिक्स
Solution:डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर एक सीरियल (Serial) प्रिंटर है। यह एक साथ एक से अधिक संप्रतीक (Character) मुद्रित (Print) नहीं कर सकता।

13. ________और मॉनीटर कंप्यूटर सिस्टम के दो प्रमुख आउटपुट डिवाइस है। [LICAAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (c) प्रिंटर
Solution:प्रिंटर और मॉनीटर कंप्यूटर सिस्टम के दो प्रमुख आउटपुट डिवाइस ? हैं। प्लॉटर भी एक आउटपुट डिवाइस है परंतु इसका प्रयोग तभी किया जाता है, जब मुद्रण यंत्र (Printer) द्वारा ग्राफिक्स आउटपुट पाप्त करना मुश्किल हो जाता है।

14. किसी प्रिंटर का रिजॉल्यूशन मापा जाता है- [UPPCL TG-2 Exam-2016]

Correct Answer: (c) डॉट्स प्रति इंच में
Solution:किसी प्रिंटर का रिजॉल्यूशन डॉट्स प्रति इंच (DPI) में व्यक्त किया जाता है। DPI किसी इमेज में उपस्थित डॉट के घनत्व (Density) को प्रदर्शित (Represent) करता है। सभी प्रिंटर डॉट्स की एक श्रृंखला (Series) का प्रयोग करके प्रिंट करते हैं।

15. Dot Matrix एक प्रकार है-- [R.B.I. (Asst.) Exam. 21.07.2013 S.B.I. (C.G) 07.10.2012]

Correct Answer: (b) प्रिंटर का
Solution:Dot Matrix एक प्रकार का प्रिंटर है, जबकि बस तारों का समूह होता है, जो कंप्यूटर में प्रयुक्त होते हैं। डिस्क और टेप मेमोरी डिवाइस हैं, जिसमें डेटा स्टोर होता है।

16. लेजर प्रिंटर का ऐसा नाम क्यों दिया गया? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (a) क्योंकि इसमें प्रिंटिंग के लिए लेजर किरणों का प्रयोग किया जाता है।
Solution:लेजर प्रिंटर एक उच्च गति (High Speed) वाला नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर है। इसमें लेजर बीम (Laser Beam), प्रकाशीय ड्रम (Photo Conductive Drum) तथा आवेशित स्याही टोनर (Charge Ink-Toner) का प्रयोग किया जाता है। इस प्रिंटर की गुणवत्ता अच्छी होती है और इसमें प्रति कॉपी खर्च कम पड़ता है।

17. प्रिंटर किस प्रकार का साधन है- [S.B.L. (C.G.) 01.03.09 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (d) आउटपुट
Solution:प्रिंटर एक आउटपुट साधन (Output Device) है। इसके द्वारा कंप्यूटर के किसी दस्तावेज (Document) का पेपर पर प्रतिरूप (Print) प्राप्त किया जाता है, जिसे उस दस्तावेज (Document) की हार्ड कॉपी कहते हैं।

18. निम्नलिखित में से किस कैटेगरी में प्रिंटर और मॉनीटर शामिल होगा? [L.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (d) आउटपुट डिवाइसेस
Solution:प्रिंटर और मॉनीटर आउटपुट डिवाइसेस की कैटेगरी में शामिल होंगे, क्योंकि ये कंप्यूटर की सूचना (Information) या डेटा को प्रिंट या स्क्रीन पर प्रदर्शित (Represent) करते हैं।

19. प्रिंट के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (c) फाइल
Solution:प्रिंट देने के लिए फाइल मेनू चयनित (Select) किया जाता है। (Ctrl+P) Shortcut Key का प्रयोग करके भी प्रिंट दिया जाता है।

20. डाक्यूमेंट के मुद्रित रूपांतर को क्या कहते हैं? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013]

Correct Answer: (a) हार्ड कॉपी
Solution:दस्तावेजों (Documents) के मुद्रित रूपांतर (Print Variation) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) कहते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि मुद्रित रूपांतर को हाथ से छुआ जा सकता है। जबकि सॉफ्ट कॉपी या इलेक्ट्रॉनिक कॉपी को केवल सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइसेस (जैसे मॉनीटर व प्रोजेक्टर) पर देखा जा सकता है।