इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस (Part -III)

Total Questions: 50

21. हार्ड प्रतियां इससे प्राप्त की जा सकती हैं- [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014]

Correct Answer: (c) प्रिंटर
Solution:हार्ड प्रतियां (Hard copy) प्रिंटर से प्राप्त की जा सकती हैं। प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है। स्कैनर तथा रिकॉर्डर इनपुट डिवाइस हैं। स्पीकर एक आउटपुट डिवाइस है, इसकी सहायता से आवाज को → सुना जाता है।

22. गाइरोस्कोप के सिद्धांत का प्रयोग________में नहीं किया जाता। [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा, 18 जनवरी, 2017 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) इंकजेट प्रिंटर
Solution:प्रश्नगत विकल्यों में गाइरोस्कोप (Gyroscope) इंकजेट प्रिंटर में नहीं प्रयोग किया जाता है, जबकि शेष में किया जाता है। गाइरोस्कोप या घूर्णदर्शी एक युक्ति (Device) है, जो किसी वस्तु की कोणीय स्थिति (झुकाव) को मापने के काम आता है। इसकी क्रियाविधि कोणीय संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है।

23. किस प्रिंटर से कार्बन लगाकर अधिक प्रतियां निकाली जाती हैं? [R.R.B. मालदा (T.A./C.A.) परीक्षा, 2007]

Correct Answer: (c) डॉट मैट्रिक्स
Solution:डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर से कार्बन लगाकर अधिक प्रतियां (Print) निकाली जाती हैं।

24. निम्न में विषम को बताइए- [R.R.B. जम्मू (A.S.M.) परीक्षा, 2005]

Correct Answer: (a) वाटर प्रिंटर
Solution:वस्तुतः वाटर प्रिंटर नाम का कोई प्रिंटर नहीं होता है, शेष तीनों प्रिंटर हैं।

25. डॉक्युमेंट की हार्ड कॉपी..........की जाती है। [किसी डॉक्युमेंट की हार्ड कॉपी को हम प्रिंटर के द्वारा प्रिंट कर सकते हैं, जबकि कंप्यूटर में सॉफ्टकॉपी को Save कर सकते हैं तथा इंटरनेट पर अपलोड भी कर सकते हैं, अतएव विकल्प (a) सही उत्तर है।]

Correct Answer: (a) प्रिंटर पर प्रिंट

26. निम्न में से सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर है-

Correct Answer: (a) Laser Printers
Solution:दिए गए विकल्प में Laser Printers सबसे आधुनिकतम तकनीकी (Latest Modern Technology) का प्रिंटर है, जिसकी कार्य क्षमता अन्य दिए गए प्रिंटर से अधिक है।

27. निम्न लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है? [U.P.P.C.S.(Pre) 2009, I.A.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) सेमीकन्डक्टर लेजर
Solution:सेमीकन्डक्टर (अर्द्धचालक) लेजर एक ठोस लेजर है जिसका प्रयोग लेजर प्रिंटर तथा सीडी/डीवीडी (CD/DVD) प्लेयर में किया जाता है। यह प्रकाश उत्सर्जक यंत्र (Light Emitted Device) के रूप में कार्य करता है। एक्साइमर लेजर या एक्सीप्लेक्स लेजर (Exciplex laser) एक पराबैंगनी लेजर (Ultraviolet laser) है जिसका प्रयोग आंख की शल्य क्रिया तथा अर्द्धचालक (Semicon. ductor) निर्माण में किया जाता है। गैस लेजर का प्रयोग मुख्यतः होलोग्राम बनाने में तथा विभिन्न उत्पादों पर छपे बार कोड (Ba Code) को पढ़ने में किया जाता है। डाई लेजर का प्रयोग मुख्यतः खगोल विज्ञान (Astronomy), औषधि विज्ञान (Pharmacology) तथा स्पेक्ट्रोस्कोपी में किया जाता है।

28. डेस्क-टॉप छपाई के लिए आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है? [Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

Correct Answer: (c) लेज़र प्रिंटर
Solution:डेस्क-टॉप प्रकाशन या डीटीपी, प्रकाशन की आधुनिकतम तकनीक है जिसके आने के कारण प्रकाशन का कार्य कम खर्च में एवं अत्यन्त सुविधा के साथ होने लगा है। डेस्क-टॉप प्रकाशन के तीन मुख्य अवयव हैं- (i) व्यक्तिगत कंप्यूटर, (ii) पेज-लेआउट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर तथा (iii) अच्छी गुणवत्ता वाला एक प्रिंटर, मुख्यतः लेजर प्रिंटर।

29. डेजी व्हील प्रिंटर का प्रकार है- [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

Correct Answer: (d) इम्पैक्ट
Solution:डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर, डेजी व्हील प्रिंटर, लाइन प्रिंटर इत्यादि समघात मुद्रण यंत्रों (Impact Printers) की श्रेणी में आते हैं।

30. कंप्यूटर सिस्टम में कैश के उपयोग के कारण बढ़ता है- [R.R.B. JE 2014, YELLOW SET]

Correct Answer: (c) मेमोरी एक्सेस की उपलब्ध गति
Solution:कंप्यूटर सिस्टम में कैश (Cache) के उपयोग से स्पीड मेमोरी एक्सेस बढ़ जाती है। कैश डेटा (Cache data) वह जानकारी है जो एक वेबसाइट या ऐप से आती है और कंप्यूटर तथा स्मार्टफोन में संग्रहित (Store) हो जाती है।