Correct Answer: (c) लेज़र प्रिंटर
Solution:डेस्क-टॉप प्रकाशन या डीटीपी, प्रकाशन की आधुनिकतम तकनीक है जिसके आने के कारण प्रकाशन का कार्य कम खर्च में एवं अत्यन्त सुविधा के साथ होने लगा है। डेस्क-टॉप प्रकाशन के तीन मुख्य अवयव हैं- (i) व्यक्तिगत कंप्यूटर, (ii) पेज-लेआउट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर तथा (iii) अच्छी गुणवत्ता वाला एक प्रिंटर, मुख्यतः लेजर प्रिंटर।