इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस (Part -III)

Total Questions: 50

31. निम्न में से कौन-सा प्रिंटर सामान्यतः काफी शोर करता है। [High Court Group-D Mains Exam-2016]

Correct Answer: (a) डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर
Solution:प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं इम्पैक्ट (Impact) एवं नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer)। इम्पैक्ट प्रिंटर में डॉट मैट्रिक्स, बैंड प्रिंटर्स एवं चेन प्रिंटर्स शामिल होते हैं। ये प्रिंटर्स काफी शोर करते है। जबकि इंकजेट प्रिंटर, लेजर प्रिंटर एवं थर्मल प्रिंटर नॉन-इम्पैक् प्रिंटर की श्रेणी में आते हैं, जो शोर नहीं करते हैं।

32. निम्नलिखित में से किस पोर्ट को लाइन प्रिंटर पोर्ट के नाम से भी जाना जाता हैं? [SSC CGL Tier-II 03/03/2023]

Correct Answer: (d) समानांतर
Solution:समानांतर पोर्ट (Parallel Port) को लाइन प्रिंटर पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।

33. निम्नलिखित में से कौन सा लेजर प्रिंटर के बारे में गलत है? [SSC CGL Tier-II 02/03/2023]

Correct Answer: (d) एक बार में कई कॉपी मुद्रित कर सकते हैं
Solution:लेजर प्रिंटर के बारे में दिए गए विकल्पों में विकल्प (d) गलत है। लेजर प्रिंटर एक बार में केवल एक कॉपी (copy) मुद्रित कर सकते हैं।

34. निम्नलिखित में से किस डिवाइस को विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDU) के रूप में भी जाना जाता है? [SSC CGL Tier-II 03/03/2023]

Correct Answer: (d) मॉनिटर
Solution:मॉनिटर (Monitor) को विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDO) के रूप में भी जाना जाता है। मॉनिटर कंप्यूटर का प्राथमिक आउटपुट डिवाइस हैं।

35. निम्नलिखित में से कौन-सा पोर्ट हाई क्वालिटी ऑडियो-वीडियो आउटपुट को एक पीसी/लैपटॉप पर कनेक्ट करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होगा? [EMRS JSA 17.12.2023-11]

Correct Answer: (a) HDMI
Solution:HDMI का पूर्ण रूप हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस (High Definition multimedia Interface) है। यह एक ऑल डिजिटल ऑडियो-वीडियो इंटरफेस है जो असम्पीड़ित (Uncompressed) मोड में कंप्यूटर, मॉनीटर, वीडियो प्रोजेक्टर, डिजिटल टेलीविजन इत्यादि तक जानकारी प्रसारित करता है। यह पोर्ट हाई क्वालिटी ऑडियो-वीडियो आउटपुट को एक पीसी/लैपटॉप पर कनेक्ट करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होगा।

36. एचडीएमआई (HDMI) का पूर्ण रूप क्या है? [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस
Solution:एचडीएमआई (HDMI) का पूर्ण रूप हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस है। जिसका प्रयोग कंप्यूटर मॉनीटर, वीडियो प्रोजेक्टर, डिजिटल टेलीविजन आदि को सूचना प्रसारित करने के लिए किया जाता है।

37. LCD पैनल या फ्लैट पैनल के प्रदर्शन में______ गुण का प्रयोग होता है। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (c) हल्का
Solution:LCD (Liquid Crystal Display) एक डिजिटल टेक्नोलॉजी है, जो एक समतल सतह पर तरल क्रिस्टल के माध्यम से आकृति बनाता है एवं पिक्सल को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है। LCD पैनल या फ्लैट पैनल के प्रदर्शन में Light के गुणों का उपयोग किया जाता है।

38. वीडियो ग्राफिक ऐरे कनेक्टर वे होते हैं जो मॉनिटर को कंप्यूटर के वीडियो कॉर्ड से जोड़ते हैं और इसमें____पिन होते हैं। [SSC CGL Tier-II 02/03/2023]

Correct Answer: (c) 15
Solution:वीडियो ग्राफिक ऐरे (VGA) केबल को सोर्स डिवाइस से जोड़ने के लिए वीजीए कनेक्टर में कुल 15 पिन होते हैं।

39. वीडियो कंट्रोलर- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (c) स्क्रीन पर बनने वाले इमेज से संबंधित समस्त इलेक्ट्रॉनिक कार्यों का संचालन करता है
Solution:वीडियो कंट्रोलर का कार्य स्क्रीन (Screen) पर बनने वाले इमेज (क्षितिज एवं ऊर्ध्व) से संबंधित समस्त इलेक्ट्रॉनिक कार्यों का संचालन (Cooperation) करना है।

40. मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप (MPEG) का इस्तेमाल निम्न में से किसको कंप्रेस करने के लिए किया जाता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (d) वीडियो
Solution:मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप (MPEG) का इस्तेमाल वीडियो फाइलों को कंप्रेस करने में किया जाता है।