Correct Answer: (a) डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर
Solution:प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं इम्पैक्ट (Impact) एवं नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer)। इम्पैक्ट प्रिंटर में डॉट मैट्रिक्स, बैंड प्रिंटर्स एवं चेन प्रिंटर्स शामिल होते हैं। ये प्रिंटर्स काफी शोर करते है। जबकि इंकजेट प्रिंटर, लेजर प्रिंटर एवं थर्मल प्रिंटर नॉन-इम्पैक् प्रिंटर की श्रेणी में आते हैं, जो शोर नहीं करते हैं।