इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस (Part -III)

Total Questions: 50

41. कंप्यूटर का मॉनीटर होता है- [S.S.C. स्टेनोग्राफर (ग्रेड'सी' एवं 'डी') परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (d) आउटपुट डिवाइस
Solution:कंप्यूटर का मॉनीटर एक आउटपुट डिवाइस होता है। इसे विजुअल डिस्प्ले यूनिट (Visual Display Unit) भी कहते हैं। मॉनीटर आउटपुट डिवाइस को अपने स्क्रीन पर सॉफ्टकॉपी के रूप में प्रदर्शित करता है।

42. मॉनिटर की रिफ्रेश दर को मापा जाता है- [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) हर्ट्ज में
Solution:मॉनिटर की रिफ्रेश दर को हर्ट्ज में मापा जाता है, जबकि चित्र के वियोजन (resdution) को डीपीआई (DPI) में मापा जाता है।

43. वीडीए का विस्तारित रूप है- [IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online)]

Correct Answer: (a) वर्चुअल डेस्कटॉप एक्सेस
Solution:वीडीए (VDA) का विस्तारित रूप वर्चुअल डेस्कटॉप एक्सेस (Virtual Desktop Access) है। यह क्लाउड पर चलने वाला एक व्यापक और ऐप वर्चुअलाइजेशन सेवा है।

44. कंप्यूटर मॉनीटर VDU को भी कहा जाता है। VDU का क्या मतलब है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) वीडियो डिस्प्ले यूनिट
Solution:कंप्यूटर मॉनीटर को VDU भी कहा जाता है। VDU वीडियो डिस्प्ले यूनिट (Video Display Unit) का संक्षिप्त रूप है। कंप्यूटर का मॉनीटर या प्रदर्शन इकाई (Display Unit) आमतौर पर पतली फिल्म ट्रांजिस्टर लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Thin Film Transistor Liquid Crystal Display) (TFT-LCD) से बनी होती है।

45. मॉनीटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (e) डायगोनली
Solution:मॉनीटर के डिस्प्ले आकार को डायगोनली (विकर्ण के रूप में) मापा (Measure) जाता है।

46. स्क्रीन या मॉनीटर डिवाइसेज है- [UPSSSC JE Exam-2014]

Correct Answer: (d) डिस्प्ले डिवाइसेज
Solution:स्क्रीन या मॉनीटर डिस्प्ले डिवाइसेज है। मॉनीटर चित्र या प्रोसेस इनपुट के रिजल्ट को स्क्रीन (Screen) पर प्रदर्शित (Represent) करता है। यह कंप्यूटर तथा उपयोगकर्ता (User) के बीच संक स्थापित करता है।

47. मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार वा सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (b) वीडियो एडिटिंग
Solution:मोशन पिक्चर क्लिपों को परिवर्तित (Convert) करने के लिए वीडियो एडिटिंग नामक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर प्रयुक्त होता है। इस सॉफ्टवेयर के द्वारा मोशन पिक्चर क्लिपों (Option) में अपेक्षित परिवर्तन किए जा सकते हैं।

48. 'मल्टीमीडिया उपकरण' कंप्यूटर में__________के लिए लगाए जाते हैं। [R.R.B. कोलकाता, भुवनेश्वर (T.A.) परीक्षा, 2002]

Correct Answer: (d) मनोरंजन के लिए
Solution:वस्तुतः मल्टीमीडिया उपकरण (Multi-Media) संयुक्त रूप से पाठ्य सामग्री (Study material), चित्र (Image), भव्य-दृश्य, एनीमेशन, सिमुलेशन या प्रतिकृति तथा आपसी संपर्क में कंप्यूटर के माध्यम से किए जाने वाले उपयोग के रूप में जाना जाता है।

49. ______-हॉरिजॉटल और वर्टिकल पिक्सल्स की न्यूनतम संख्या है जिसे स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाता है। [LIC AAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (c) रिजोल्यूशन
Solution:रिजोल्यूशन (Resolution), हॉरिजॉटल और वर्टिकल पिक्सल्स (Pixels) की न्यूनतम संख्या है जिसे स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाता है।

50. मॉनीटर का रेजोल्यूशन जितना अधिक हो- [I.B.P.S.(C.G.) 11.12.11 (M.T)]

Correct Answer: (a) पिक्सल उतने ही अधिक होंगे
Solution:मॉनीटर का रेजोल्यूशन जितना अधिक होता है उसमें स्क्रीन पिक्सल (Pixel) उतने ही अधिक होते हैं।