Correct Answer: (b) ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो, म्यूजिक और आवाज
Solution:मल्टीमीडिया अंग्रेजी के Multi तथा Media शब्दों से मिलकर बना है। Multi का अर्थ होता है, बहु या विविध; जबकि Media का अर्थ है, 'माध्यम'। मल्टीमीडिया एक ऐसा माध्यम होता है जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियों (Information) को विभिन्न प्रकार के माध्यमों जैसे, टेक्स्ट, ऑडियो, ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो आदि का संयोजन कर दर्शकों / श्रोताओं तक पहुंचाया जाता है।