इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस (Part -IV)

Total Questions: 25

11. एक दी हुई कंप्यूटर प्रणाली में होते हैं- [R.R.B. जम्मू (A.S.M.) परीक्षा, 2005]

Correct Answer: (d) बहुत से विभिन्न इनपुट डिवाइसेस
Solution:किसी दी हुई कंप्यूटर प्रणाली में बहुत-सी इनपुट डिवाइस हो सकती हैं। प्रायः माउस, की-बोर्ड आदि प्रत्येक प्रणाली में होते हैं और आवश्यकतानुसार विभिन्न डिवाइस जैसे लाइट पेन स्कैनर, माइक्रोफोन आदि लगाए जा सकते हैं।

12. ________चैनल प्रति पिक्सेल, एक रंगीन छवि निर्मित करते हैं। [UPSI/ASI 05.12.2021 (Ist Shift)]

Correct Answer: (a) 3
Solution:नंबर प्रति पिक्सेल में तीन (3) चैनल होते हैं, जो एक रंगीन छवि निर्मित करते हैं। ऐसी छवियों को RGB इमेज कहा जाता है। यद्यपि रंगीन डिस्प्ले में RGB प्रारूपों के सार्वभौमिक उपयोग के कारण तीन चैनलों वाली छवियां सबसे आम है।

13. डिजिटल हस्ताक्षर करने हेतु इनमें से किसका प्रयोग करते हैं? [High Court RO/ARO Exam-2009]

Correct Answer: (b) निजी कुंजी का
Solution:एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज (Electronic document) का प्रेषक (Sender) उस डॉक्युमेंट को अपनी निजी कुंजी (Private key) के द्वारा कूट (Coded) रूप देता या Encrypt करता है, जिसे डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature) कहते हैं। दस्तावेज को प्राप्त करने वाला (Receiver) उस हस्ताक्षर को पब्लिक कुंजी (Public key) से डिकोड या Decrypt कर उसकी वैधता (Validity) का परीक्षण करता है।

14. स्टोरेज डिवाइस, जो एक ही डेटा को बहुत सी अलग-अलग डिस्क पर स्टोर करता है ताकि एक डैमेज हो जाने पर दूसरी पर वही डेटा पाया जाएगा, उसे....... कहते हैं। [1.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (a) RAID
Solution:RAID (Redundant Array of Independent Disks) वह स्टोरेज डिवाइस है जिसमें एक लॉजिकल यूनिट (Logical unit) में कई डिस्क ड्राइव होती हैं, जिसमें एक ही डेटा अनेक डिस्कों पर (RAID Levels) स्टोर होता है तथा एक के डैमेज हो जाने पर दूसरी से उस डेटा को प्राप्त किया जा सकता है।

15. इनपुट और आउटपुट के अनुपात को कहा जाता है- [R.R.B. चंडीगढ़ (Stenographer) परीक्षा, 2008]

Correct Answer: (d) a और b दोनों
Solution:इनपुट और आउटपुट का अनुपात संदर्भ के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। एम्प्लीफायरों का जिक्र करते समय अनुपात को लाभ(Profit) के रूप में और मशीनों का जिक्र करते समय अनुपात को दक्षता (Efficiency) के रूप में जाना जाता है, जो योग्यता (Abil-ity) तथा क्षमता (Capacity) का संयोजन (Combination) होता है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

16. रीडिंग के परिणामस्वरूप यदि कोई सिंबल मेमोरी सेल से मिट जाता है तो, रीडआउट को कहते हैं- [R.R.B. Online J.E. Exam, 29th Sep. 2015 (III-Shift)]

Correct Answer: (c) डिस्ट्रक्टिव
Solution:सामान्यतया यदि कोई सिंबल, सेल (Cell) में से पढ़ा जाता है, तो इसकी सामग्री विचलित (Distructed) नहीं होनी चाहिए। इस है। प्रकार की सेल (Cell) उसे कहते हैं, जहां रीडआउट नॉन डिस्ट्रक्टिव होता है। लेकिन यदि सिंबल, रीडिंग (Reading) के दौरान मिट जाता है, तो रीडआउट को डिस्ट्रक्टिव कहा जाता है।

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्टोरेज माध्यम नहीं है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2011]

Correct Answer: (e) मॉनीटर
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से मॉनीटर भण्डारण (Storage) माध्यम नहीं है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले डिवाइस है।

18. कंप्यूटर फाइलों के बारे में निम्न में से कौन-सा सत्य नहीं है। [S.B.I. Associate (C.G.) 16.01.11 (M.T.)]

Correct Answer: (a) वे एक स्टोरेज मीडियम में सेव किए गए डेटा का संग्रह होती हैं
Solution:जीरो बाइट (Zero Byte) फाइलों में कोई डेटा नहीं होता है। ऐसी फाइलें सामान्यतः किसी प्रोग्राम को पूरा होने से पूर्व एबोर्ट (Abort) कर दिए जाने, राइटिंग बीच में ही इंटरप्ट (Interrupt) होने आदि स्थितियों में बनती हैं। ASCII टेक्स्ट फाइलें भी जीरो बाइट फाइलें होती हैं। अतः प्रश्नानुसार विकल्प (d) सत्य नहीं है।

19. BIT का पूरा रूप है- [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (b) Binary Digit
Solution:BIT कंप्यूटर एवं दूरसंचार में सूचना की बेसिक कैपेसिटी हेतु प्रयुक्त शब्दावली है। जिसका पूर्ण रूप Binary Digit होता है। इसका मान केवल 0 या 1 होता है।

20. मल्टीमीडिया में सम्मिलित हो सकता है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो, म्यूजिक और आवाज
Solution:मल्टीमीडिया अंग्रेजी के Multi तथा Media शब्दों से मिलकर बना है। Multi का अर्थ होता है, बहु या विविध; जबकि Media का अर्थ है, 'माध्यम'। मल्टीमीडिया एक ऐसा माध्यम होता है जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियों (Information) को विभिन्न प्रकार के माध्यमों जैसे, टेक्स्ट, ऑडियो, ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो आदि का संयोजन कर दर्शकों / श्रोताओं तक पहुंचाया जाता है।