इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस (Part -IV)

Total Questions: 25

21. आई.आर.सी. का तात्पर्य है- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

Correct Answer: (b) इंटरनेट रिले चैट
Solution:इंटरनेट रिले चैट (IRC: Internet Relay Chat) एक पाठ्य आधारित (Text based) चैट प्रणाली (Chat system) है, जो कि दुनिया भर के करोड़ों लोगों को वास्तविक समय (Real time) में बातचीत करने की सुविधा देती है।

22. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन......... पर स्थित हैं। [1.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) स्टैंडर्ड टूल बार
Solution:ओपन (Open), प्रिंट (Print) और सेव (Save) सभी बटन स्टैंडर्ड टूल बार पर स्थित होते हैं। इनके द्वारा किसी दस्तावेज (Docu-ment) या फाइल अथवा इमेज को मॉनिटर पर ओपन और प्रिंट किया जा सकता है तथा अपेक्षित स्थान पर सेव किया जा सकता है।

23. जैसे ही प्रयोक्ता सिग्नल भेजने के लिए स्टाइलस के साथ इसे प्रेस करता है तो....... प्रैशर का प्रयोग करता है। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) ग्राफिक्स टेबलेट
Solution:ग्राफिक्स टैबलेट में प्रयोक्ता (User) सिग्नल भेजने के लिए स्टाइलस (Stylus) के साथ इसे प्रेस करता है तो यह प्रैशर का प्रयोग करता है।

24. ऑफिस असिस्टेंट है- [L.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:ऑफिस असिस्टेंट कंप्यूटर में एक एनिमेटेड कैरेक्टर है जो उपयोगकर्ता (User) को सहायता और सुझाव उपलब्ध कराता है।

25. 'CAS' का पूर्ण रूप है? [R.R.B. बंगलौर (GG) परीक्षा, 2004 R.R.B. पटना (T.C./C.C./J.C.)' मुख्य' परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (b) कन्डीशनल एक्सेस सिस्टम
Solution:'CAS' का पूर्ण रूप 'कन्डीशनल एक्सेस सिस्टम' (Conditional Access System) है। 'CAS' टेलीविजन प्रसारण (Television Broadcasting) की एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके तहत् ग्राहक अपनी पसंद के पे-चैनल देख सकेंगे। इसके तहत उन्हें केवल उन्हीं पे-चैनलों के लिए भुगतान करना होगा जिन्हें वे देखना चाहेंगे। कैश लागू हो जाने के पश्चात यदि ग्राहक पे-चैनल देखना चाहेंगे, तो उन्हें 'सेट टॉप बॉक्स' का उपयोग करना पड़ेगा।