Correct Answer: (b) कन्डीशनल एक्सेस सिस्टम
Solution:'CAS' का पूर्ण रूप 'कन्डीशनल एक्सेस सिस्टम' (Conditional Access System) है। 'CAS' टेलीविजन प्रसारण (Television Broadcasting) की एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके तहत् ग्राहक अपनी पसंद के पे-चैनल देख सकेंगे। इसके तहत उन्हें केवल उन्हीं पे-चैनलों के लिए भुगतान करना होगा जिन्हें वे देखना चाहेंगे। कैश लागू हो जाने के पश्चात यदि ग्राहक पे-चैनल देखना चाहेंगे, तो उन्हें 'सेट टॉप बॉक्स' का उपयोग करना पड़ेगा।