Correct Answer: (a) 12 अगस्त, 1765
Solution:इलाहाबाद की प्रथम संधि (12 अगस्त, 1765) के तहत मुगल बादशाह शाह आलम II ने कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी स्थायी रूप से दे दी तथा इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16) अगस्त, 1765) के तहत अवध के नवाब (शुजाउद्दौला) ने इलाहाबाद और कड़ा के जिले मुगल बादशाह शाहआलम II को देने का वादा किया। इस समय रॉबर्ट क्लाइव ईस्ट इंडिया कंपनी की तरफ से बंगाल का गवर्नर था। शाह आलम द्वितीय का संपूर्ण जीवन आपदाओं से ग्रस्त रहा। उसे 1788 ई. में अंधा कर दिया गया। शाह आलम द्वितीय के समय में 1803 ई. में दिल्ली पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। शाह आलम द्वितीय तथा उसके दो उत्तराधिकारी अकबर द्वितीय (1806-37 ई.) और बहादुर शाह द्वितीय (1837-57 ई.) ईस्ट इंडिया कंपनी के पेंशनभोगी मात्र बनकर रहे।