Correct Answer: (d) बिहार
Solution:व्याख्या-संविधान के छठें भाग में अनुच्छेद (168-212) तक राज्य विधान मण्डल की संरचना, गठन, कार्यकाल, अधिकार, प्रक्रियाओं, विशेषाधिकार तथा शक्तियों आदि के बारे में बताया गया है। यद्यपि ये सभी संसद के अनुरूप है फिर भी इनमें कुछ विभेद पाया जाता है। राज्य विधानमंड़ल के गठन में कोई एकरूपता नहीं है (अधिकतर राज्यों में एक सदनीय व्यवस्था है, जबकि कुछ में द्विसदनीय है। ये है-आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, एवं तेलंगाना।