Correct Answer: (b) घरेलू क्षेत्र
Solution:व्याख्या-आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार, भारत की सकल घरेलू बचत (GDP के % में) में घरेलू क्षेत्र की बचत 22.2 प्रतिशत, निगम क्षेत्र की बचत 10 प्रतिशत और सार्वजनिक क्षेत्र की बचत -4 प्रतिशत, वर्ष 2020-21 में रही। अतः अधिकतम सकल घरेलू बचत 22.2 प्रतिशत के साथ घरेलू क्षेत्र की है।