उत्तराखण्ड समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2016 सामान्य अध्ययन (Part-I)

Total Questions: 50

41. 93 वाँ संविधानिक संशोधन किससे संबंधित है?

Correct Answer: (d) शिक्षण संस्थानों में (OBC) के आरक्षण से
Solution:व्याख्या-93वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2005 राज्यों को सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को आरक्षण प्रदान करने हेतु विशेष उपबंध बनाने की शक्ति प्रदान करता है। इन शैक्षणिक संस्थानों में निजी क्षेत्र के संस्थान (अल्पसंख्यक संस्थानों) को छोड़कर [(खण्ड 5) अनुच्छेद 15)] भी शामिल है। यह संविधान संशोधन 2005 के इनामदार केस में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये उस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में लाया गया।

42. 'ट्राइसेम' एक कार्यक्रम है-

Correct Answer: (a) ग्रामीण विकास का
Solution:व्याख्या-ट्राइसेम (स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम) निर्धन ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार हेतु तकनीकी प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम है, जिसका प्रारंभ 15 अगस्त 1979 को हुआ। इसके अंतर्गत गाँवों के 18-35 आयु वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के युवाओं को निजी काम-धंधों की शुरूआत हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है।

43. 'निर्धनता का दुश्चक्र' की अवधारणा सम्बंधित है-

Correct Answer: (b) आर. नर्कसे
Solution:व्याख्या-निर्धनता का दुष्चक्र की अवधारणा प्रो० रेगनर नर्कसे द्वारा प्रतिपादित किया गया। इस अवधारणा के अनुसार एक अल्प विकसित देश गरीबी के दुष्चक्र में फँसा होता है और यह दुष्चक्र अनेक शक्तियों का एक ऐसा घेरा होता है जो एक दूसरे के साथ इस प्रकार प्रतिक्रिया करते हैं कि एक निर्धन देश सदैव निर्धन बना रहता है। एक देश की गरीबी ही उसके गरीबी का कारण है, अर्थात एक देश गरीब है क्योंकि वह गरीब है। प्रो० नर्कसे के अनुसार, निर्धनता के दुष्चक्र के विभिन्न कारकों में सबसे प्रमुख कारक 'पूँजी का अभाव' है क्योंकि पूंजी के अभाव से निवेश कम होता है, जिससे उत्पादन, रोजगार एवं आय तीनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

44. भारत की नई औद्योगिक नीति, 1991 आधारित है-

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:व्याख्या-औद्योगिक नीति 1991 के आर्थिक सुधारों के अन्तर्गत बहुत से परिवर्तन किये गये क्योंकि उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण, जो नयी आर्थिक नीति के आधार स्तम्भ थे वे सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से औद्योगिक नीति से जुड़े हुये थे।

45. भारत में पहली औद्योगिक नीति कब अस्तित्व में आई?

Correct Answer: (c) अप्रैल, 1948
Solution:व्याख्या-30 अप्रैल, 1948 को तत्कालीन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वतंत्रता के बाद पहली औद्योगिक नीति का प्रस्ताव रखा। इस नीति में मिश्रित अर्थव्यवस्था की आर्थिक विचारधारा स्वीकार की गयी जिनमें औद्योगिक विकास के लिए सार्वजनिक तथा निजी दोनों क्षेत्रों पर बल दिया गया।

46. भारत के किस क्षेत्र से "अधिकतम सकल घरेलू बचत" प्राप्त होती है?

Correct Answer: (b) घरेलू क्षेत्र
Solution:व्याख्या-आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार, भारत की सकल घरेलू बचत (GDP के % में) में घरेलू क्षेत्र की बचत 22.2 प्रतिशत, निगम क्षेत्र की बचत 10 प्रतिशत और सार्वजनिक क्षेत्र की बचत -4 प्रतिशत, वर्ष 2020-21 में रही। अतः अधिकतम सकल घरेलू बचत 22.2 प्रतिशत के साथ घरेलू क्षेत्र की है।

47. निम्न में से कौन सी अवधि प्रथम पंचवर्षीय योजना की थी?

Correct Answer: (b) 1951-56
Solution:व्याख्या-भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल, 1951 से प्रारंभ हुई थी, जबकि इस योजना का अंतिम प्रारूप दिसंबर 1952 में प्रकाशित किया गया था। इस योजना में कृषि को उच्चतम प्राथमिकता प्रदान की गई। इसकी अवधि (1 अप्रैल 1951 से 31 मार्च, 1956) थी।

48. भारत में मानव विकास सूचकांक (HDI) में समाविष्ट है-

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:व्याख्या-मानव विकास सूचकांक में निम्नलिखित तीन आयामों को शामिल किया जाता है-

1. जीवन प्रत्याशा द्वारा परिलक्षित दीर्घजीवी एवं स्वस्थ जीवन

II. विद्यालयी शिक्षा के माध्य वर्ष (विद्यालयों से बाहर के बच्चों को समायोजित करते हुए) एवं साक्षरता दर (सात वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग) द्वारा परिलक्षित शिक्षा तथा ज्ञान की प्राप्ति

III. मासिक प्रति व्यक्ति आय (मुद्रास्फीति तथा असमानता से समायोजित) के रूप में परिलक्षित जीवन स्तर। अतः उपर्युक्त सभी विकल्प सही हैं।

49. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?

Correct Answer: (b) 1956
Solution:व्याख्या-18 जनवरी, 1956 को जीवन बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया गया। राष्ट्रीयकरण के समय भारत में करीब 154 जीवन बीमा कंपनियां, 16 विदेशी कम्पनियां और 75 प्रोविडेंड कम्पनियां कार्यरत थीं। इन कम्पनियों का दो स्थितियों में राष्ट्रीयकरण हुआ। प्राथमिक अवस्था में इन कम्पनियों के प्रशासनिक अधिकार ले लिए गए तत्पश्चात् द्वितीय अवस्था में एक कॉम्प्रेहेन्सिव बिल के तहत इन कम्पनियों का स्वामित्व भी सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया। 1 सितंबर, 1956 को रू 5 करोड़ की भारत सरकार की पूँजी के साथ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना की गई। बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए गठित मल्होत्रा समिति ने LIC के लिए 5 करोड़ की पूँजी को 200 करोड़ करने की सिफारिश की थी, किंतु सरकार ने इसे अस्वीकार कर दिया। LIC के राष्ट्रीयकरण का उद्देश्य बीमा के व्यापक प्रसार के साथ-साथ जनता की बचत को देश के हित में जुटाना था।

50. चौदहवें वित्त आयोग (2015-20) ने भारत के राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की-

Correct Answer: (a) दिसम्बर, 2014
Solution:व्याख्या-14वें वित्त आयोग का गठन जनवरी 2013 में (2015- 20) की अवधि में केन्द्र एवं राज्यों के बीच वित्त के बंटवारों के लिए दिशा-निर्देश सुझाने के लिए किया गया। इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को 15 दिसम्बर, 2014 को प्रस्तुत कर दी थी। RBI के पूर्व गवर्नर डा. वाई. वी. रेड्डी की अध्यक्षता में इस आयोग का गठन किया गया। वित्त आयोग पाँच वर्ष बाद नियुक्त किया जाता है। अभी तक 15 वित्त आयोग नियुक्त किए जा चुके हैं। 15वें वित्त आयोग का गठन एन.के. सिंह (भारतीय योजना आयोग के भूतपूर्व सदस्य) की अध्यक्षता में किया गया। वित्त आयोग का कार्यकाल 5 वर्ष होता है। 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल 2021-26 तक होगा।