उत्तराखण्ड समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री) परीक्षा, 2021 सामान्य अध्ययन, सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं सामान्य हिन्दी (Part-II)Total Questions: 7571. 'चमत्कार' विशेष्य से बनने वाला विशेषण शब्द होगा-(a) चमत्कारपूर्ण(b) चमत्कारिक(c) चमत्कारपन(d) चामत्कारिकCorrect Answer: (d) चामत्कारिकSolution:'चमत्कार' विशेष्य से बनने वाला विशेषण शब्द 'चामत्कारिक' होगा। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।72. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है?(a) धूम्र(b) जुन्हाई(c) कान्हा(d) रातCorrect Answer: (a) धूम्रSolution:दिये गये शब्दों में 'धूम्र' शब्द तत्सम है जिसका तद्भव 'धुँआ' होता है। शेष शब्द तद्भव है जिसका तत्सम निम्नलिखित है-तद्भवतत्समकान्हाकृष्णारातरात्रि73. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म विशेष्य-विशेषण का सटीक उदाहरण होगा?(a) कुंभ-कुंभार(b) स्वर्ण-स्वर्णिम(c) भला-भलाई(d) घर-घरानाCorrect Answer: (b) स्वर्ण-स्वर्णिमSolution:दिये गये युग्मों में 'स्वर्ण-स्वर्णिम' युग्म विशेष्य-विशेषण का सटीक उदाहरण है। अन्य शब्दों के शुद्ध विशेष्य-विशेषण युग्म निम्नलिखित हैं-विशेष्यविशेषणघरघरेलूभलाईभला74. कौन सा शब्द 'कमल' का पर्याय नहीं है?(a) पुष्कार(b) तामरस(c) तारकेश(d) नीरजCorrect Answer: (c) तारकेशSolution:दिये गये शब्दों में 'तारकेश' कमल का पर्याय न होकर 'चन्द्रमा' का पर्याय है, जबकि शेष शब्द कमल के पर्याय हैं।75. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी गलत है?(a) सहस्त्र(b) अहल्या(c) अधीन(d) अंतर्धानCorrect Answer: (a) सहस्त्रSolution:दिये गये शब्दों में 'सहस्त्र' शब्द की वर्तनी गलत है, जिसका शुद्ध रूप होगा 'सहस्र', जबकि अन्य शब्दों की वर्तनी शुद्ध है।Submit Quiz« Previous12345678