उत्तर का पर्वतीय प्रदेशTotal Questions: 4341. किन दो पर्वत श्रेणियों के मध्य कश्मीर घाटी स्थित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016](a) लद्दाख व जस्कर(b) वृहत् हिमालय व पीर पंजाल(c) वृहत् हिमालय व जस्कर(d) काराकोरम व लद्दाखCorrect Answer: (b) वृहत् हिमालय व पीर पंजालSolution:भारत के जम्मू और कश्मीर (31 अक्टूबर, 2019 से केंद्रशासित प्रदेश) में स्थित कश्मीर घाटी उत्तर-पूर्व में वृहत्-हिमालय और दक्षिण-पश्चिम में पीर पंजाल श्रेणी के बीच स्थित है।42. कश्मीर घाटी स्थित है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2020](a) कांगड़ा और धौलाधर पर्वत श्रेणियों के मध्य(b) पीर-पंजाल और हिमाद्री पर्वत-श्रेणियों के मध्य(c) महाभारत और धौलाधर पर्वत श्रेणियों के मध्य(d) पीर-पंजाल और महाभारत पर्वत श्रेणियों के मध्यCorrect Answer: (b) पीर-पंजाल और हिमाद्री पर्वत-श्रेणियों के मध्यSolution:भारत के जम्मू और कश्मीर (31 अक्टूबर, 2019 से केंद्रशासित प्रदेश) में स्थित कश्मीर घाटी उत्तर-पूर्व में वृहत्-हिमालय और दक्षिण-पश्चिम में पीर पंजाल श्रेणी के बीच स्थित है।43. निम्नलिखित में कौन अक्साई चिन का भाग है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1995](a) काराकोरम श्रेणी(b) शिवालिक श्रेणी(c) कश्मीर घाटी(d) लद्दाख पठारCorrect Answer: (d) लद्दाख पठारSolution:अक्साई चिन (Aksai Chin) की अवस्थिति भारत और चीन की सीमाओं के सम्मिलन संधि स्थल पर है। इस भारतीय भू-भाग पर वर्ष 1962 के युद्ध में चीन ने कब्जा कर लिया था। तब से यह भारत-चीन के मध्य सीमा विवाद का क्षेत्र है। लद्दाख पठार अक्साई चिन क्षेत्र में ही अवस्थित है।Submit Quiz« Previous12345