Correct Answer: (c) 1, 2, 3, 4
Solution:2001 की जनगणनानुसार प्रश्नगत जिलों की जनसंख्या का अवरोही क्रम इस प्रकार है- इलाहाबाद (अब प्रयागराज), गोरखपुर, लखनऊ, मथुरा। 2001 की जनगणना के अनुसार, इलाहाबाद की जनसंख्या 49,36,105, गोरखपुर की जनसंख्या 37,69,456, लखनऊ की जनसंख्या 36,47,834 तथा मथुरा की जनसख्या 20,74,516 थी। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इन जिलों का जनसंख्यानुसार अवरोही क्रम इस प्रकार है-इलाहाबाद (अब प्रयागराज) (59,54,391), लखनऊ (45,89,838), गोरखपुर (44,40,895) एवं मथुरा (25,47,184)।