कारण (R): उसकी कुल जनसंख्या का केवल 20.70% नगरों में रहती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
कूट :
Correct Answer: (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:जनगणना 2001 के अनुसार, उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या (1,66,19,791) में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या क्रमशः 13,16,58,339 व 3,45,39,582 थी, जो क्रमशः 79.22 और 20.78 प्रतिशत थी। अतः कथन और कारण दोनों सही हैं। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उ.प्र. की कुल जनसंख्या में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या क्रमशः 77.7 प्रतिशत एवं 22.3 प्रतिशत है।