(उत्तर प्रदेश) जनसंख्या एवं नगरीकरण (Part – I)

Total Questions: 50

1. भारत के समस्त राज्यों में क्षेत्रफलानुसार उत्तर प्रदेश का क्या स्थान है? [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016 (निरस्त परीक्षा)]

Correct Answer: (d) चौथा
Solution:क्षेत्रफल के संदर्भ में भारत के शीर्ष 4 राज्य हैं-

1. राजस्थान (3,42,239 वर्ग किमी.)

2. मध्य प्रदेश (3,08,252 वर्ग किमी.)

3. महाराष्ट्र (3,07,713 वर्ग किमी.)

4. उत्तर प्रदेश (2,40,928 वर्ग किमी.)

अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

2. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर में 2001 से 2011 तक वृद्धि हुई थी- [U.P.P.C.S. (Pre), 2017]

Correct Answer: (a) 11.45%
Solution:जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में वर्ष 2001 से 2011 के बीच साक्षरता दर में 11.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अनंतिम अनुमानों के अनुसार, यह 13.45 प्रतिशत थी। जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर 67.68 प्रतिशत है, जबकि वर्ष 2001 की जनगणना में यह 56.27 प्रतिशत थी। अतः अंतिम आंकड़ों के अनुसार, निकटतम विकल्प (a) सही उत्तर है।

3. यू.पी. में 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, साक्षरता दर है- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016 (निरस्त परीक्षा)]

Correct Answer: (c) 67.68%
Solution:जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में वर्ष 2001 से 2011 के बीच साक्षरता दर में 11.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अनंतिम अनुमानों के अनुसार, यह 13.45 प्रतिशत थी। जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर 67.68 प्रतिशत है, जबकि वर्ष 2001 की जनगणना में यह 56.27 प्रतिशत थी। अतः अंतिम आंकड़ों के अनुसार, निकटतम विकल्प (a) सही उत्तर है।

4. 2011 की जनगणनानुसार, उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2013]

Correct Answer: (d) 79.24%
Solution:जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर 79.24 प्रतिशत के स्तर पर थी, जबकि 2011 के अंतिम आआंकड़ों के अनुसार, यह 77.3 प्रतिशत के स्तर पर है।

5. निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए- [U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2010]

कथन (A): उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R): महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरूप समगति नहीं रही है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:दिए गए वक्तव्य में कथन एवं कारण दोनों सही हैं, परंतु कथन (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर होगा।

6. जनगणना 2001 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर थी- [U.P.R.O./A.R.O. (Mains), 2013]

Correct Answer: (c) ओडिशा से कम
Solution:वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर 56.3 प्रतिशत थी, जबकि राजस्थान की 60.4 प्रतिशत, ओडिशा की 63.1 प्रतिशत तथा बिहार की 47.0 प्रतिशत थी। अतः स्पष्ट है कि वर्ष 2001 में उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर ओडिशा से कम थी।

7. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक साक्षरता प्रतिशत वाला जनपद है- [U.P.P.C.S. (Pre), 2008]

Correct Answer: (c) कानपुर नगर
Solution:2001 की जनगणनानुसार, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक साक्षरता प्रतिशत वाला जिला कानपुर नगर था, जिसकी साक्षरता दर 77.63 प्रतिशत थी। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक साक्षरता प्रतिशत वाला जिला गौतम बुद्ध नगर (80.12%) है।

8. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद है- [U.P.P.C.S. (Pre), 2011 U.P.P.C.S. (Mains), 2011]

Correct Answer: (b) गाजियाबाद
Solution:जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद गाजियाबाद (85.00%) है। इसके बाद क्रमशः गौतम बुद्ध नगर (82.20%), कानपुर नगर (81.31%) एवं औरैया (80.25%) का स्थान है। इस संदर्भ में अंतिम स्थान श्रावस्ती (49.13%) का है। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले तीन जिले क्रमशः हैं- गौतम बुद्ध नगर (80.12%), कानपुर नगर (79.65%), औरैया (78.95%)। न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती (46.7%) है।

9. 2011 की जनगणना में उत्तर प्रदेश के किस जिले में साक्षरता दर उच्चतम थी? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains), 2014]

Correct Answer: (c) कानपुर
Solution:जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद गाजियाबाद (85.00%) है। इसके बाद क्रमशः गौतम बुद्ध नगर (82.20%), कानपुर नगर (81.31%) एवं औरैया (80.25%) का स्थान है। इस संदर्भ में अंतिम स्थान श्रावस्ती (49.13%) का है। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले तीन जिले क्रमशः हैं- गौतम बुद्ध नगर (80.12%), कानपुर नगर (79.65%), औरैया (78.95%)। न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती (46.7%) है।

10. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है- [U.P. Lower Sub. (Mains), 2013]

Correct Answer: (c) गौतम बुद्ध नगर
Solution:जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद गाजियाबाद (85.00%) है। इसके बाद क्रमशः गौतम बुद्ध नगर (82.20%), कानपुर नगर (81.31%) एवं औरैया (80.25%) का स्थान है। इस संदर्भ में अंतिम स्थान श्रावस्ती (49.13%) का है। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले तीन जिले क्रमशः हैं- गौतम बुद्ध नगर (80.12%), कानपुर नगर (79.65%), औरैया (78.95%)। न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती (46.7%) है।