☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
(उत्तर प्रदेश) जनसंख्या एवं नगरीकरण (Part – I)
📆 February 20, 2025
Total Questions: 50
11.
जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत साक्षरता वाले निम्नलिखित चार जिलों का सही अवरोही क्रम है-
[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]
(a) गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, औरैया, गाजियाबा
(b) गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, औरैया, इटावा
(c) गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, औरैया, कानपुर नगर
(d) गाजियाबाद, कानपुर नगर, औरैया, गौतम बुद्ध नगर
Correct Answer:
(b) गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, औरैया, इटावा
Solution:
जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत साक्षरता वाले चार जिले हैं-गौतम बुद्ध नगर (80.12%), कानपुर नगर (79.65%), औरैया (78.95%) और इटावा (78.41%)।
12.
2011 जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है?
[U.P.P.C.S. (Mains), 2010]
(a) बलिया में
(b) देवरिया में
(c) गोरखपुर में
(d) रामपुर में
Correct Answer:
(d) रामपुर में
Solution:
जनगणना 2011 के अनतिम आंकड़ों के अनुसार दिए गए विकल्पों में रामपुर जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है। यद्यपि उत्तर प्रदेश का सबसे कम महिला साक्षरता दर वाला जिला श्रवस्ती (37.07%) है। जनगणना 2011 के अंतिम आकड़ों के अनुसार, रामपुर की महिला साक्षरता दर 44.4 प्रतिशत है, जबकि श्रावस्ती की महिला साक्षरता दर 34.8 प्रतिशत है।
13.
2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जनपदों में किसमें महिला साक्षरता दर सबसे कम है?
[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]
(a) रामपुर
(b) बलरामपुर
(c) श्रावस्ती
(d) बहराइच
Correct Answer:
(c) श्रावस्ती
Solution:
जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की महिला साक्षरता दर 34.8 प्रतिशत है, जो उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे कम है। उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाला जिला कानपुर नगर (75.1%) है।
14.
जनगणना 2001 के अनुसार, उ.प्र. के निम्नलिखित में से किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है?
[U.P.P.C.S. (Mains), 2003]
(a) श्रावस्ती
(b) बलरामपुर
(c) गोंडा
(d) महराजगंज
Correct Answer:
(a) श्रावस्ती
Solution:
2001 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के श्रवस्ती जनपद की साक्षरता दर सबसे कम (34.25 प्रतिशत) थी। इसके पश्चात न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले क्रमशः बलरामपुर (34.71%) एवं बहराइच (35.79%) थे। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार भी श्रावस्ती जनपद की कुल साक्षरता दर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सबसे कम (46.74%) है।
15.
निम्नलिखित जनपदों में से किसमें साक्षरता दर सबसे कम है?
[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) (Re-Exam), 2016]
(a) बुलंदशहर
(b) श्रवस्ती
(c) कुशीनगर
(d) उन्नाव
Correct Answer:
(b) श्रवस्ती
Solution:
2001 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के श्रवस्ती जनपद की साक्षरता दर सबसे कम (34.25 प्रतिशत) थी। इसके पश्चात न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले क्रमशः बलरामपुर (34.71%) एवं बहराइच (35.79%) थे। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार भी श्रावस्ती जनपद की कुल साक्षरता दर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सबसे कम (46.74%) है।
16.
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नतम साक्षरता अंकित की गई?
[U.P.P.S.C. (R.L.), 2014]
(a) मैनपुरी
(b) बहराइच
(c) बदायूं
(d) श्रावस्ती
Correct Answer:
(d) श्रावस्ती
Solution:
उत्तर प्रदेश के जिलों में न्यूनतम साक्षरता बाला जिला श्रावस्ती है। उत्तर प्रदेश के न्यूनतम साक्षरता वाले 5 जिले क्रमशः श्रावस्ती (46.74%) बहराइय (49.36%) < रामपुर (53.34%) हैं। उत्तर प्रदेश के अधिकतम साक्षरता वाले 5 जिले औरैया (78.95%) > इटावा (78.41%) > गाजियाबाद (78.07%) बलरामपुर (49.51%) बदायूं (51.29%) क्रमशः गौतम बुद्ध नगर (80.12%) कानपुर नगर (79.65%)
17.
सन 2001-2011 की अवधि में उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर रही है-
[U.P. Lower Sub. (Pre), 2009]
(a) 20.46%
(b) 20.09%
(c) 22.19%
(d) 18.69%
Correct Answer:
(b) 20.09%
Solution:
जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दशकीय वृद्धि दर (2001-11) 20.2 प्रतिशत तथा अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 20.09 प्रतिशत है।
18.
जनगणना 2001 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में महिला : पुरुष संख्या का अनुपात था-
[U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2010]
(a) 878 महिलाएं प्रति हजार पुरुष
(b) 898 महिलाएं प्रति हजार पुरुष
(c) 918 महिलाएं प्रति हजार पुरुष
(d) 928 महिलाएं प्रति हजार पुरुष
Correct Answer:
(b) 898 महिलाएं प्रति हजार पुरुष
Solution:
जनगणना 2001 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में महिला और पुरुष संख्या का अनुपात (लिंगानुपात) 898 महिलाएं प्रति हजार पुरुष था। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उ.प्र. में लिंगानुपात 912/1000 है। लिंगानुपात की दृष्टि से उ.प्र. का राज्यों में 26वां स्थान है।
19.
2011 की जनगणना के अनुसार, उ.प्र. में पुरुष/महिला अनुपात क्या है?
[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]
(a) 898/1000
(b) 836/1000
(c) 912/1000
(d) 950/1000
Correct Answer:
(c) 912/1000
Solution:
जनगणना 2001 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में महिला और पुरुष संख्या का अनुपात (लिंगानुपात) 898 महिलाएं प्रति हजार पुरुष था। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उ.प्र. में लिंगानुपात 912/1000 है। लिंगानुपात की दृष्टि से उ.प्र. का राज्यों में 26वां स्थान है।
20.
उत्तर प्रदेश में लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रूप से घटा-
[U.P.P.S.C. (GIC), 2010]
(a) 1961-71 में
(b) 1971-81 में
(c) 1981-91 में
(d) 1991-2001 में
Correct Answer:
(d) 1991-2001 में
Solution:
2001 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या (लिंगानुपात) 898 रही, जो कि राष्ट्रीय औसत (933) से 35 कम है। इसी प्रकार 2011 की जनगणना के अनुसार, प्रदेश में लिंगानुपात सुधरकर 912 हो गया, जबकि राष्ट्रीय औसत 943 है। 1991 की तुलना (879) में 2001 में प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार (19 की वृद्धि) हुआ। इस प्रकार प्रश्नकाल के संदर्भ में उत्तर प्रदेश में 1991-2001 के बीच लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रूप से घटा था।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-3
Physical Properties of Matter
Electric current – part (2)
Computer and Information Technology-part (1)
Wave motion
Optics part (3)