1. अनुसूचित जाति की जनसंख्या 21.1 प्रतिशत है।
2. पुरुष साक्षरता दर 69.9 प्रतिशत है।
3. सर्वाधिक जन घनत्व वाला जिला लखनऊ है।
4. नगरीय जनसंख्या 20.8 प्रतिशत है।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए-
कूट:
Correct Answer: (d) केवल 1 तथा 4
Solution:2001 की जनगणना के अनुसार, राज्य में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या 3,51,48,377 थी, जो प्रदेश की कुल जनसंख्या का 21.1 प्रतिशत थी। जबकि संपूर्ण देश की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या का प्रतिशत 16.2 थी। 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अनुसूचित जातियों की कुल जनसंख्या (4,13,57,608) का 20.7 प्रतिशत है। 2001 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश की पुरुष साक्षरता दर 68.8 प्रतिशत थी, सर्वाधिक जन घनत्व वाला जिला वाराणसी (1989) था। प्रदेश की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या 3,45,39,582 थी, जो कि 20.78 प्रतिशत थी। इस प्रकार 2001 की जनगणनानुसार, कथन । और 4 सही हैं। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उ.प्र. की पुरुष साक्षरता दर 77.3 प्रतिशत है. सर्वाधिक जन घनत्व वाला जिला गाजियाबाद (3971) तथा प्रदेश की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत 22.3 प्रतिशत है।