(उत्तर प्रदेश) जनसंख्या एवं नगरीकरण (Part – I)

Total Questions: 50

41. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2009]

1. ब्राजील

2. इंडोनेशिया

3. जापान

4. रूस

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

Correct Answer: (d) 3 तथा 4
Solution:2001 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश की जनसंख्या प्रश्नगत विकल्पों में जापान और रूस से अधिक थी, परंतु 2011 की जनगणनानुसार, अब यह ब्राजील की जनसंख्या से भी अधिक हो गई है।

42. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का लक्ष्य महिलाओं की विवाह-आयु को 19.5 वर्ष तक बढ़ाना है, वर्ष- [U.P.P.S.C. (GIC), 2010]

Correct Answer: (d) 2016 तक
Solution:प्रदेश की प्रथम जनसंख्या नीति की घोषणा 11 जुलाई 2000 को की गई थी, जिसमें प्रतिबंधात्मक उपायों की जगह जनसंख्या वृद्धि को गरीबी, स्वास्थ्य एवं विकास की व्यापक समस्या से जोड़कर देखा गया। इसमें वर्ष 2016 तक बालिकाओं के विवाह की वर्तमान उम्र 16.4 वर्ष से बढ़ाकर 19.5 वर्ष करने तथा सकल प्रजनन दर को वर्ष 2016 तक 2.1 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य सुनिर्धारित किया गया था। जुलाई, 2021 में जारी नई जनसंख्या नीति के तहत कुल प्रजनन दर को 2026 तक 2.1 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य है।

43. वर्ष 2000 में घोषित उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 तक करना है, वर्ष- [U.P.P.C.S. (Mains), 2002]

Correct Answer: (c) 2016 तक
Solution:प्रदेश की प्रथम जनसंख्या नीति की घोषणा 11 जुलाई 2000 को की गई थी, जिसमें प्रतिबंधात्मक उपायों की जगह जनसंख्या वृद्धि को गरीबी, स्वास्थ्य एवं विकास की व्यापक समस्या से जोड़कर देखा गया। इसमें वर्ष 2016 तक बालिकाओं के विवाह की वर्तमान उम्र 16.4 वर्ष से बढ़ाकर 19.5 वर्ष करने तथा सकल प्रजनन दर को वर्ष 2016 तक 2.1 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य सुनिर्धारित किया गया था। जुलाई, 2021 में जारी नई जनसंख्या नीति के तहत कुल प्रजनन दर को 2026 तक 2.1 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य है।

44. 2001 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतम घनी आबादी एवं न्यूनतम घनी आबादी वाले जिले क्रमशः है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2005]

Correct Answer: (d) वाराणसी तथा ललितपुर
Solution:वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतम घनी आबादी (जन घनत्व व्यक्ति / वर्ग किमी.) वाले जिले हैं- वाराणसी (1989), गाजियाबाद (1683), लखनऊ (1443) एवं भदोही (1410)। इसी प्रकार सबसे कम जन घनत्व वाले जिले हैं- ललितपुर (194), सोनभद्र (216), चित्रकूट (239) और हमीरपुर (242)। जनगणना 2011 के अनुसार, प्रदेश का अधिकतम घनी आबादी वाला जिला गाजियाबाद (3971) तथा न्यूनतम घनी आबादी वाला जिला ललितपुर (242) है।

45. उत्तर प्रदेश का सबसे घना बसा जिला कौन-सा है? [U.P. Lower Sub. (Pre) (Spl.), 2003]

Correct Answer: (b) गाजियाबाद
Solution:वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतम घनी आबादी (जन घनत्व व्यक्ति / वर्ग किमी.) वाले जिले हैं- वाराणसी (1989), गाजियाबाद (1683), लखनऊ (1443) एवं भदोही (1410)। इसी प्रकार सबसे कम जन घनत्व वाले जिले हैं- ललितपुर (194), सोनभद्र (216), चित्रकूट (239) और हमीरपुर (242)। जनगणना 2011 के अनुसार, प्रदेश का अधिकतम घनी आबादी वाला जिला गाजियाबाद (3971) तथा न्यूनतम घनी आबादी वाला जिला ललितपुर (242) है।

46. उत्तर प्रदेश में जनसंख्या का सर्वाधिक सांद्रण पाया जाता है- [U.P.P.C.S. (Pre), 2005]

Correct Answer: (d) कानपुर जनपद में
Solution:2001 की जनगणना के अनुसार, दिए गए विकल्पों में जनसंख्या सांद्रण (जन धनत्व) सर्वाधिक कानपुर जनपद में (1376) था, जबकि प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या सांद्रण (जन घनत्व) वाराणसी (1989) में था। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उ.प्र. के सर्वाधिक जन घनत्व वाले जिलों का क्रम है-गाजियाबाद (3971), वाराणसी (2395), लखनऊ (1816), भदोही (1555) एवं कानपुर नगर (1452)।

47. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है? [U.P.P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (c) गाजियाबाद
Solution:2001 की जनगणना के अनुसार, दिए गए विकल्पों में जनसंख्या सांद्रण (जन धनत्व) सर्वाधिक कानपुर जनपद में (1376) था, जबकि प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या सांद्रण (जन घनत्व) वाराणसी (1989) में था। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उ.प्र. के सर्वाधिक जन घनत्व वाले जिलों का क्रम है-गाजियाबाद (3971), वाराणसी (2395), लखनऊ (1816), भदोही (1555) एवं कानपुर नगर (1452)।

48. 2001 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला सबसे अधिक जनसंख्या का घनत्व धारण करता है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains), 2004]

Correct Answer: (d) वाराणसी
Solution:2001 की जनगणना के अनुसार, दिए गए विकल्पों में जनसंख्या सांद्रण (जन धनत्व) सर्वाधिक कानपुर जनपद में (1376) था, जबकि प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या सांद्रण (जन घनत्व) वाराणसी (1989) में था। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उ.प्र. के सर्वाधिक जन घनत्व वाले जिलों का क्रम है-गाजियाबाद (3971), वाराणसी (2395), लखनऊ (1816), भदोही (1555) एवं कानपुर नगर (1452)।

49. 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं सही उत्तर नीचे दिए गए कूट से चुनिए- [U.P.P.C.S. (Pre), 2011]

1. इलाहाबाद

2. आजमगढ़

3. गाजियाबाद

4. लखनऊ

कूट :

Correct Answer: (a) 1, 3, 2, 4
Solution:जनगणना 2011 के अनंतिम एवं अंतिम दोनों आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या वाले 5 जिले इस प्रकार हैं- इलाहाबाद (प्रयागराज) > मुरादाबाद > गाजियाबाद आजमगढ़ लखनऊ।

50. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश का (जनसंख्या की दृष्टि से) सबसे बड़ा जनपद है? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains), 2013]

Correct Answer: (c) इलाहाबाद
Solution:जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जनपद इलाहाबाद (प्रयागराज) है। जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के पांच सबसे बड़े जिले निम्न हैं-

इलाहाबाद (प्रयागराज) - 59,54,391

मुरादाबाद - 47,72,006

गाजियाबाद - 46,81,645

आजमगढ़ - 46,13,913

लखनऊ - 45,89,838