Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:उत्तर वैदिक काल में विद्या का लक्ष्य धर्मनिष्ठा, ज्ञानार्जन, अर्जित ज्ञान की रक्षा करना, संतति, धन तथा दीर्घायु, और अमरत्व प्राप्त करना था। इस प्रकार विद्यार्थी, जीवन के सांसारिक तथा आध्यात्मिक दोनों क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने का प्रयत्न करते थे।