उत्सर्जन तंत्र

Total Questions: 17

11. वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता है [B.P.S.C. 56 to 59 (Pre) 2015]

Correct Answer: (b) 1200 सी.सी.
Solution:वृक्क मानय शारीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसका मुख्य कार्य रक्त की शुद्धि के साथ शरीर से विषाक्त पदार्थों को मूत्र के माध्यम से बाहर निकालना होता है। मानय वृक्क प्रतिदिन लगभग 1500 लीटर रक्त श्री शुद्धि करता है तथा लगभग 15 लीटर मूत्र में तब्दील करता है। इक से प्रति मिनट 1200 सी. सी. रक्त प्रवाहित होता है।

12. जब वृक्क कार्य करना बंद कर देते हैं, तो निम्न में कौन-सा पदार्थ जामा होता है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (d) रक्त में नत्रजानित अपशिष्ट पदार्थ
Solution:शरीर में उपापचय (Metabolism) के दौरान बहुत से ऐसे पदार्थ बनते हैं, जो कि शरीर के लिए हानिकारक होते हैं, इन्हें नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ कहते हैं, जैसे अमोनिया, यूरिया, यूरिक अम्ल इत्यादि। वृक्क (Kidney) अति सूक्ष्म निस्यंदन (Ultrafiltration) किन्या द्वारा इन्हें रुधिर से अलग कर मूत्र के रूप में बाहर निकालने में सहायक होती है।

13. निम्नलिखित में से कौन मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
Solution:अप्न्याशय इंसुलिन नानक हॉर्मोन उत्पन्न करता है, जो रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करता है। अन्य तीनों विकल्प मानव गुर्दे के सामान्य कार्य हैं।

14. मानव वृक्क अशमरी (Kidney Stones) में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है- [I.A.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (c) कैल्शियम ऑक्जलेट
Solution:वृक्क की पेल्विस (Pelvis) में खनिज लवण (कैल्शियम ऑक्जलेट) में क्रिस्टल, एक पिण्ड के रूप में एकत्र हो जाते हैं, जिससे मूत्र के रास्ते में रुकावट आती है। कैल्शियम ऑक्जलेट के कारण वृक्क में पथरी या अशमरी (Stones) बनती है।

15. मानव गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्रायः बनी होती है- [I.A.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (a) कैल्शियम ऑक्जलेट की
Solution:वृक्क की पेल्विस (Pelvis) में खनिज लवण (कैल्शियम ऑक्जलेट) में क्रिस्टल, एक पिण्ड के रूप में एकत्र हो जाते हैं, जिससे मूत्र के रास्ते में रुकावट आती है। कैल्शियम ऑक्जलेट के कारण वृक्क में पथरी या अशमरी (Stones) बनती है।

16. मानव गुर्दे में पथरी निम्न में से किसकी वजह से बनती है? [U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

Correct Answer: (b) कैल्सियम ऑक्जलेट
Solution:वृक्क की पेल्विस (Pelvis) में खनिज लवण (कैल्शियम ऑक्जलेट) में क्रिस्टल, एक पिण्ड के रूप में एकत्र हो जाते हैं, जिससे मूत्र के रास्ते में रुकावट आती है। कैल्शियम ऑक्जलेट के कारण वृक्क में पथरी या अशमरी (Stones) बनती है।

17. वह तत्व, जो मानव पसीने के माध्यम से उत्सर्जित होता है, हैं- [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:शरीर के तापमान को विनियमित करने के लिए तरल के रूप में त्वचा द्वारा पसीने को उत्पन्न किया जाता है। इसमें खनिज, अम्ल और यूरिया भी मौजूद रहते हैं। पसीने में मुख्य रूप से सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, आयरन आदि तत्व पाए जाते हैं। अतः अभीष्ट उत्तर (e) उपर्युक्त में से एक से अधिक है।