(1) उत्तर-पश्चिमी बिहार मैदान में
(ii) उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान में
(iii) मध्य-दक्षिण बिहार मैदान में
(iv) दामोदर घाटी प्रदेश में
अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें-
Correct Answer: (b) केवल (ii)
Solution:बिहार, भारत का द्वितीय अग्रणी पटसन उत्पादक राज्य है। यहां पटसन का अधिकांश उत्पादन पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मुंगेर तथा भागलपुर जिलों में होता है। कटिहार और समस्तीपुर में तीन बड़े पटसन के कारखाने हैं। इसके अलावा दरभंगा में भी पटसन उद्योग है। पटसन उद्योग कच्चा माल प्रधान उद्योग है। चूंकि इस उद्योग के लिए स्वच्छ जल तथा प्रचुर एवं सस्ता श्रम आवश्यक है। बिहार के इन क्षेत्रों में इसकी बहुलता है, अतः पटसन उद्योग इन्हीं क्षेत्रों में है। बिहार के नक्शे में ये उद्योग स्थल उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान में हैं। दरभंगा और समस्तीपुर मध्य-उत्तर बिहार मैदान में हैं। अतः प्रश्नगत विकल्पों में विकल्प (b) ही निकटतम उत्तर है।