उद्योग, औद्योगिक केंद्र एवं कारखाने (राजस्थान)

Total Questions: 30

11. निम्नलिखित में कौन-सा राजस्थान सरकार का उद्योग (Industrial Enterprises) नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (d) मॉडर्न फूड इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड
Solution:उपर्युक्त उद्योगों में मॉडर्न फूड इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड, जयपुर केंद्र सरकार का उपक्रम है। शेष सभी राजस्थान राज्य सरकार के उपक्रम हैं।

12. राजस्थान में सबसे अधिक संगठित व प्राचीन उद्योग है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1992]

Correct Answer: (b) सूती वस्त्र उद्योग
Solution:राजस्थान में सबसे अधिक संगठित और प्राचीन उद्योग, सूती वस्त्र उद्योग है। यहां की सबसे पहली सूती वस्त्र मिल 1889 ई. में ब्यावर में स्थापित 'श्री कृष्णा मिल्स' थी। स्वतंत्रता के समय राज्य में कुल 7 पं सूती वस्त्र मिलें थीं। वर्तमान में इनकी संख्या 40 से अधिक है।

13. निम्नलिखित में से किसका निर्यात राजस्थान से नहीं किया जाता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (d) खाद्यान्न
Solution:प्रश्नकाल में राजस्थान से जवाहरात, सीमेंट एवं मार्बल का तो निर्यात होता था, परंतु खाद्यान्नों का निर्यात नहीं होता था। वर्तमान में राजस्थान से जवाहरात, सीमेंट, मार्बल के अतिरिक्त खाद्यान्न का भी निर्यात किया जाता है। मूल्य की दृष्टि से सर्वाधिक निर्यात आभूषणों एवं जवाहरात का होता है।

14. राजस्थान में कितने जिला उद्योग केंद्र कार्यरत हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) 36
Solution:राजस्थान में 36 जिला उद्योग केंद्र (District Industries Centres) कार्यरत हैं। इसके अलावा आठ जिला उद्योग उपकेंद्र कार्यरत हैं। उद्यमियों की सुविधा हेतु जयपुर एवं जोधपुर में एम.एस.एम.ई. इन्वेस्टर फेसिलिटी सेंटर (एम.आई.एफ.सी.) की स्थापना की गई है, ताकि उद्यमियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

15. राजस्थान में शक्कर उद्योग केंद्र का सही समुच्चय है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (d) श्रीगंगानगर - भोपालसागर - केशोरायपाटन
Solution:वर्ष 1932 में 'मेवाड़ शुगर मिल्स' (निजी क्षेत्र; भोपालसागर, चित्तौड़गढ़ में), वर्ष 1937 में 'श्रीगंगानगर शुगर मिल्स' (सार्वजनिक क्षेत्र; श्रीगंगानगर में) तथा वर्ष 1965 में 'केशोरायपाटन शुगर मिल्स' (सहकारी क्षेत्र बूंदी जिले में) की स्थापना हुई थी।

16. सहकारी तंत्र (Cooperative System) में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994, 1999, 1993]

Correct Answer: (d) केशोरायपाटन में
Solution:वर्ष 1932 में 'मेवाड़ शुगर मिल्स' (निजी क्षेत्र; भोपालसागर, चित्तौड़गढ़ में), वर्ष 1937 में 'श्रीगंगानगर शुगर मिल्स' (सार्वजनिक क्षेत्र; श्रीगंगानगर में) तथा वर्ष 1965 में 'केशोरायपाटन शुगर मिल्स' (सहकारी क्षेत्र बूंदी जिले में) की स्थापना हुई थी।

17. चुकंदर पर आधारित प्रथम चीनी उद्योग स्थापित हुआ था- [R.A.S./R.T.S.(Pre), 2023]

Correct Answer: (a) श्रीगंगानगर में
Solution:व्यावसायिक पैमाने पर चुकंदर से चीनी का उत्पादन का प्रारंभ (1960 के दशक में) राजस्थान के श्रीगंगानगर में किया गया, फिर चुकंदर के व्यावसायिक दोहन के लिए चुकंदर पर आधारित प्रथम चीनी उद्योग की स्थापना श्रीगंगानगर में की गई।

18. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में स्थापित की गई- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (a) अजमेर जिले की भिनाय में
Solution:राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति वर्ष 1905 में भिनाय में स्थापित की गई, जो अजमेर जिले में स्थित है। ध्यातव्य हो कि राजस्थान में सहकारिता का कार्य वर्ष 1904 में भरतपुर एवं डींग में कृषि बैंकों की स्थापना से प्रारंभ माना जाता है।

19. राजस्थान में केंद्रीय सरकार द्वारा परिचालित कारखाना है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1993]

Correct Answer: (d) अरावल स्वचालित वाहन लिमिटेड, अलवर
Solution:राजस्थान में केंद्रीय सरकार द्वारा परिचालित प्रमुख औद्योगिक इकाइयां हैं- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, उदयपुर हिंदुस्तान मशीन एंड टूल्स लिमिटेड, अजमेर हिंदुस्तान सांभर साल्ट्स लिमिटेड, जयपुर ; हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, खेतड़ी मॉडर्न फूड इंडस्ट्रीज, जयपुर: राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड, कनकपुर तथा इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड, कोटा।

20. हिंदुस्तान सांभर साल्ट जिसके द्वारा संचालित है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (a) केंद्रीय सरकार
Solution:राजस्थान में केंद्रीय सरकार द्वारा परिचालित प्रमुख औद्योगिक इकाइयां हैं- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, उदयपुर हिंदुस्तान मशीन एंड टूल्स लिमिटेड, अजमेर हिंदुस्तान सांभर साल्ट्स लिमिटेड, जयपुर ; हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, खेतड़ी मॉडर्न फूड इंडस्ट्रीज, जयपुर: राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड, कनकपुर तथा इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड, कोटा।