Correct Answer: (c) केवल 1, 2, 3 और 4
Solution:प्रश्नकाल तथा वर्तमान में भी विकल्प (c) ही सही है। भारत में 8 उद्योगों को मूल उद्योगों (Core industries) का दर्जा प्राप्त है। जो निम्न हैं- (1) कच्चा तेल, (2) पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद, (3) प्राकृतिक गैस, (4) उर्वरक, (5) कोयला, (6) विद्युत, (7) सीमेंट तथा (8) इस्पात ।