उद्योग

Total Questions: 13

11. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा लौह और इस्पात संयंत्र बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 3 दिसंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) विशाखापत्तनम
Solution:भारत का विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है। यह इस्पात संयंत्र आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है।

12. निम्नलिखित में से कौन-सा "कृषि आधारित उद्योगों (Agro based industries)" का एक उदाहरण नहीं है? [MTS (T-I) 19 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) लोहा एवं इस्पात उद्योग
Solution:कृषि आधारित उद्योग में सूती वस्त्र, चीनी, चमड़ा और वनस्पति तेल से संबंधित उद्योग शामिल हैं। इस उद्योग में कच्चे माल के रूप में कृषि उत्पाद का उपयोग किया जाता है। लोहा एवं इस्पात उद्योग कृषि उद्योग के अंतर्गत नहीं आता है।

13. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (टिस्को) ने सन् ....... में स्टील का उत्पादन शुरू किया था। [MTS (T-I) 16 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) 1912
Solution:टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (टिस्को) की स्थापना जमशेदजी टाटा द्वारा की गई थी। टिस्को झारखंड में स्थित है। वर्ष 1912 में यहां से स्टील का उत्पादन शुरू हुआ।