उपराष्ट्रपति

Total Questions: 22

1. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक गण द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं - [U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (b) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
Note:

संविधान के अनुच्छेद 66 (1) के तहत उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के (निर्वाचित एवं मनोनीत सभी) सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक गण के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है।

 

2. भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (c) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
Note:

संविधान के अनुच्छेद 66 (1) के तहत उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के (निर्वाचित एवं मनोनीत सभी) सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक गण के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है।

 

3. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (d) लोक सभा और राज्यसभा के सांसदों द्वारा सीधे चुनाव से
Note:

संविधान के अनुच्छेद 66 (1) के तहत उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के (निर्वाचित एवं मनोनीत सभी) सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक गण के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है।

 

4. निम्नलिखित में से कौन भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन करता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. लोक सभा के सदस्य

2. राज्य सभा के सदस्य

3. विधानसभाओं के सदस्य

4. विधान परिषदों के सदस्य

 

Correct Answer: (a) केवल 1 और 2
Note:

संविधान के अनुच्छेद 66 (1) के तहत उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के (निर्वाचित एवं मनोनीत सभी) सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक गण के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है।

 

5. 2022 के भारत के 16वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में कितने सदस्य हैं? [67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

Correct Answer: (b) 788
Note:

16वें उपराष्ट्रपति चुनाव, 2022 हेतु निर्वाचक मंडल में शामिल सदस्य :

राज्य सभा के 233 निर्वाचित सदस्य

राज्य सभा के 12 मनोनीत सदस्य

लोक सभा के 543 निर्वाचित सदस्य

इस प्रकार, दोनों सदनों को मिलाकर बने निर्वाचक मंडल में शामिल कुल सदस्य 788 थे। हालांकि राज्य सभा में 5 निर्वाचित एवं 3 मनोनीत सदस्यों का स्थान रिक्त होने के कारण इस चुनाव में मत देने के योग्य कुल निर्वाचक 780 ही थे। इनमें से 725 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से 15 मत अवैध रहे। विजयी राजग प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को 528 तथा विपक्षी प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा को 182 मत प्राप्त हुए।

 

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। इन कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं? [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

1. राष्ट्रपति की तरह, उपराष्ट्रपति का चुनाव भी अप्रत्यक्ष होता है।

2. राज्यों की विधायिकाओं के सदस्य दोनों के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

Correct Answer: (a) केवल 1
Note:

राष्ट्रपति की तरह, उपराष्ट्रपति का चुनाव भी अप्रत्यक्ष होता है। इनके चुनाव में जनता प्रत्यक्ष भाग नहीं लेती है। राष्ट्रपति के चुनाव में लोक सभा, राज्य सभा, राज्य विधानसभाओं तथा दिल्ली एवं पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं, जबकि उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोक सभा एवं राज्य सभा के निर्वाचित एवं मनोनीत दोनों ही सदस्य भाग लेते हैं। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति दोनों का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है तथा ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होता है। इस प्रकार कथन 1 सही है, जबकि कथन 2 गलत है।

 

7. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) कहा गया है, [U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

जबकि दूसरे को कारण (R) कहा गया है: कथन (A) : कोई व्यक्ति उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने का पात्र तभी होगा, जब वह राज्य सभा का सदस्य होने के लिए अर्हित है।

कारण (R) : उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है।

उपरोक्त वक्तव्यों के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर सही है?

 

Correct Answer: (a) दोनों (A) और (R) सत्य हैं तथा (R), (A) का एक मान्य स्पष्टीकरण है।
Note:

कथन की कारण द्वारा पुष्टि होती है, क्योंकि अनुच्छेद 66(3) (ग) के अनुसार उपराष्ट्रपति बनने के लिए राज्य सभा का सदस्य निर्वाचित होने की अर्हता होनी चाहिए, जबकि अनुच्छेद 89 (1) एवं अनुच्छेद 64 के अनुसार उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है।

 

8. भारत के उपराष्ट्रपति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें। [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2023]

1. वह राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष है।

2. वह संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से बने एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा चुना जाता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सत्य है/हैं?

 

Correct Answer: (c) दोनों 1 और 2
Note:

संविधान के अनुच्छेद 64 और अनुच्छेद 89 (1) के तहत उपराष्ट्रप राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। अनुच्छेद 66 (1) के अनुसार उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचकगण के सदस्यों के द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है। इस प्रकार प्रश्नगत दोनों ही कथन सत्य हैं।

 

9. राज्य सभा का सभापति कौन है? [45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

Correct Answer: (b) उपराष्ट्रपति
Note:

संविधान के अनुच्छेद 64 और अनुच्छेद 89 (1) के तहत उपराष्ट्रप राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। अनुच्छेद 66 (1) के अनुसार उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचकगण के सदस्यों के द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है। इस प्रकार प्रश्नगत दोनों ही कथन सत्य हैं।

 

10. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) उपराष्ट्रपति
Note:

संविधान के अनुच्छेद 64 और अनुच्छेद 89 (1) के तहत उपराष्ट्रप राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। अनुच्छेद 66 (1) के अनुसार उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचकगण के सदस्यों के द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है। इस प्रकार प्रश्नगत दोनों ही कथन सत्य हैं।