Correct Answer: (b) 788
Note: 16वें उपराष्ट्रपति चुनाव, 2022 हेतु निर्वाचक मंडल में शामिल सदस्य :
राज्य सभा के 233 निर्वाचित सदस्य
राज्य सभा के 12 मनोनीत सदस्य
लोक सभा के 543 निर्वाचित सदस्य
इस प्रकार, दोनों सदनों को मिलाकर बने निर्वाचक मंडल में शामिल कुल सदस्य 788 थे। हालांकि राज्य सभा में 5 निर्वाचित एवं 3 मनोनीत सदस्यों का स्थान रिक्त होने के कारण इस चुनाव में मत देने के योग्य कुल निर्वाचक 780 ही थे। इनमें से 725 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से 15 मत अवैध रहे। विजयी राजग प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को 528 तथा विपक्षी प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा को 182 मत प्राप्त हुए।