उपराष्ट्रपति

Total Questions: 22

21. निम्नलिखित कथनों में से कौन सही नहीं है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) जाकिर हुसैन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे।
Note:

प्रश्नगत कथन (d) सही नहीं है, क्योंकि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति 4 डॉ. जाकिर हुसैन नहीं बल्कि डॉ. एस. राधाकृष्णन थे, जो वर्ष 1952 से 1962 तक इस पद पर रहे। डॉ. जाकिर हुसैन भारत के द्वितीय उपराष्ट्रपति (व्यक्ति अनुसार) थे, जो 13 मई, 1962 से 12 मई, 1967 तक इस पद पर रहे।

 

22. मोहम्मद हामिद अंसारी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में क्रमांक है- [48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) 12वां
Note:

मोहम्मद हामिद अंसारी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में व्यक्ति अनुसार क्रमांक 12वां था। वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में व्यक्ति अनुसार क्रमांक 14वां है।