उपसर्ग

परिभाषा

 

Total Questions: 50

1. उपसर्ग को कहते हैं- [UPSSSC (JE) Exam, 2016]

Correct Answer: (a) शब्दांश
Solution:उपसर्ग अविकारी 'शब्दांश' होते, जो शब्दों के ठीक पूर्व जुड़ते हैं और अर्थ में नवीनता प्रकट करते हैं।

2. 'उपसर्ग' से सम्बन्धित सूत्र है- [P.G.T. परीक्षा, 2005]

Correct Answer: (a) प्रादयः
Solution:'प्राऽदयोऽसत्त्वे निपतसंज्ञा भवन्ति' उपसर्ग का सूत्र है। इस प्रकार प्रादयः उपसर्ग का सूत्र है।

3. उपसर्ग का प्रयोग होता है- [UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (a) शब्द के आदि में
Solution:उपसर्ग = उप (समीप) सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के समीप आकर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं। 'हार' शब्द का अर्थ है- पराजय। परन्तु इसी शब्द के पहले 'प्र' शब्दांश जोड़ने से बनेगा 'प्रहार' (प्र+हार) जिसका अर्थ है- चोट करना।

4. उपसर्ग वह शब्दांश है, जो- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)]

Correct Answer: (c) किसी शब्द के आगे जुड़ता है।
Solution:उपसर्ग वह शब्दांश है, जो किसी शब्द के आगे जुड़ता है। जैसे-प्रति + अक्ष = प्रत्यक्ष ।

5. 'परा' उपसर्ग का अर्थ है- [UPSSSC आबकारी सिपाही परीक्षा, 2016 (प्रथम पाली)]

Correct Answer: (b) उल्टा
Solution:'परा' उपसर्ग का अर्थ है- दूर, अनादर, नाश, कम से। 'बहिः' उपसर्ग का अर्थ 'बाहर' होता है, जबकि 'अन्तर' उपसर्ग का अर्थ 'भीतर' होता है।

6. 'पराजय' में उपसर्ग है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) परा
Solution:'पराजय' में परा उपसर्ग है। उपसर्ग उस शब्दांश या अव्यय को कहते हैं, जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करते हैं।

7. निम्नलिखित में से किस शब्द में 'उपसर्ग' है? [T.G.T. परीक्षा, 2005,2010]

Correct Answer: (b) पराजय
Solution:पराजय में 'परा' उपसर्ग का प्रयोग किया गया है। 'परा' उपसर्ग का अर्थ है-परे, पीछे अथवा उल्टा। पराजय का तात्पर्य है- हार। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है

8. 'परामर्श' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है? [CISF परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (b) परा
Solution:'परामर्श शब्द में 'परा' उपसर्ग है। 'परा' उपसर्ग दूर, पीछे, विपरीत, उल्टे क्रम से, एक ओर, की ओर इत्यादि अर्थों को प्रकट करने के लिए धातु या संज्ञा से पूर्व लगने / जुड़ने वाला उपसर्ग है। अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य

9. पराजय- [UP- TET Exam Ist Paper (I-V), 2011]

Correct Answer: (c) परा
Solution:पराजय (परा + जय) में 'परा' उपसर्ग है। 'परा' का अर्थ दूर, उल्टे, कम से होता है।

10. 'संयोग' में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है? [UPSSSC सम्मि. अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 (III)]

Correct Answer: (a) सम्
Solution:संयोग' में 'सम्' उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। सम् उपसर्ग से निर्मित अन्य शब्द हैं- संकल्प, संग्रह, संन्यास, संस्कार, संरक्षण, संहार आदि।