उपसर्ग

परिभाषा

 

Total Questions: 50

31. 'अपहरण' में उपसर्ग हैः [UPPCL JE Exam, 27 अगस्त, 2018 (प्रथम पाली) उ.प्र. कांस्टेबिल परीक्षा, 2006]

Correct Answer: (d) अप
Solution:'अपहरण' में 'अप' उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। यहाँ 'हरण' में 'अप' उपसर्ग जुड़कर 'अपहरण' शब्द का निर्माण हुआ है।

32. अपमान शब्द में उपसर्ग है - [UP- TET Exam Ist Paper (I-V), 2011]

Correct Answer: (d) अप
Solution:अपमान में 'अप' उपसर्ग है। 'अप' के अर्थ होता है-बुरा, हीन, अभाव विपरीत ।

33. 'अपमान' में उपसर्ग है - [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (I-पॉली)]

Correct Answer: (d) अप
Solution:उपसर्ग वह शब्दांश हैं, जो किसी शब्द से पहले लगकर उस शब्द का नया अर्थ या नई विशेषता उत्पन्न कर देते हैं। 'मान' शब्द में 'अप' उपसर्ग लगने से एक नया शब्द बन गया 'अपमान'।

34. 'अनुकरण' में उपसर्ग है- [UPPCL JE Exam, 27-अगस्त, 2018 (द्वितीय पाली)]

Correct Answer: (d) अनु
Solution:'अनुकरण' शब्द में 'अनु' उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। वे शब्दांश, जो किसी शब्द के आरम्भ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता ला देते हैं अथवा उसके अर्थ को बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।

35. 'अनुराग' में कौन-सा उपसर्ग है? [BPSC School Teacher Exam, 2024]

Correct Answer: (b) अनु
Solution:'अनुराग' शब्द में 'अनु' उपसर्ग है तथा 'राग' मूल शब्द है। राग शब्द में 'वि' उपसर्ग लगाने से विराग शब्द बनेगा, जो अनुराग का विपरीतार्थक शब्द है।

36. 'अनु' उपसर्ग से बना शब्द है - [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (II-पॉली)]

Correct Answer: (a) अनुचर
Solution:'अनुचर,' शब्द 'अनु' उपसर्ग से बना शब्द है। अनुचर शब्द का विच्छेद अनु+चर होता है, जिसका अर्थ सेवक होता है। 'अनु' उपसर्ग क्रम, पश्चात्, समानता छोटा, अनुकरण या पीछे चलने के अर्थ में प्रयुक्त होता है।

37. 'अनु' उपसर्ग से बना शब्द निम्नलिखित में से कौन है? [M.P. Professional Exam.14.12.2017]

Correct Answer: (b) अनुवाद
Solution:विवाद, अनुवाद, अधिकारी तथा अविकारी शब्दों में से 'अनु' उपसर्ग से बना शब्द 'अनुवाद' है। 'उपसर्ग' वह शब्दांश या अव्यय होते हैं, जो किसी शब्द अथवा अव्यय के प्रारम्भ में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता अथवा परिवर्तन पैदा करते हैं।

38. 'अनुगामी' शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा है? [UPSSSC Forest guard - 2021]

Correct Answer: (c) अनु
Solution:अनुगामी शब्द 'अनु' उपसर्ग से बनने वाला शब्द है। इसका विग्रह है- अनु + गामी। इस उपसर्ग से बनने वाले अन्य शब्द अनुसरण, अनुकाल, अनुरूप आदि हैं। 'आ' उपसर्ग से बनने वाले शब्द आकण्ठ, आजन्म, आशक्त, आगमन आदि हैं। 'अ' उपसर्ग से बनने वाले शब्द अनीति, अछूता, अथाह, अटल आदि हैं। 'अन' उपसर्ग से बनने वाले शब्द अनाचार, अनजान, अनमोल, अनिष्ट आदि हैं।

39. आमरण' शब्द के प्रारम्भ में लगे 'आ' को व्याकरण की दृष्टि से क्या कहते हैं? [Chhattisgarh.TET Exam Ist Paper (I-V), 2011]

Correct Answer: (b) उपसर्ग
Solution:'आमरण' शब्द के प्रारम्भ में लगे 'आ' को व्याकरण की दृष्टि से उपसर्ग कहते हैं। 'आमरण' का अर्थ 'मरण तक' होता है।

40. 'आगमन' में उपसर्ग है- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (IV)]

Correct Answer: (a) आ
Solution:'आगमन' में 'आ' उपसर्ग है। 'आ' उपसर्ग का अर्थ है- सीमा, ओर, समेत, कमी, विपरीत। इस उपसर्ग से निर्मित अन्य शब्द हैं आकाश, आकर्षण, आरम्भ, आक्रमण, आचरण, आजीवन आदि।