Correct Answer: (a) निस्
Solution:उपसर्ग उन शब्दांशों का नाम है, जो क्रिया तथा कृदन्त शब्दों के पूर्व जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। संस्कृत उपसर्ग निम्न हैं- प्र, परा, अप, सम्, अनु, अव, निस्, निर्, दुस्, दुर, वि, आ (आङ्), नि, अधि, अपि, अति, सु, उत्, अभि, प्रति, परि, उप। निस् उपसर्ग के संयोग से निर्मित शब्द निस्तेज, निस्सन्देह, निस्संकोच आदि।