उपसर्ग

परिभाषा

 

Total Questions: 50

41. किस शब्द में 'आ' उपसर्ग नहीं है? [T.G.T. परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (d) आदरणीया
Solution:आदरणीया शब्द में 'आ' उपसर्ग नहीं है, जबकि आजन्म, आगमन तथा आकर्षक शब्दों में 'आ' उपसर्ग का प्रयोग किया गया है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

42. 'आ' उपसर्ग से बना शब्द निम्नलिखित में से कौन है? [M.P. Professional Exam.19.12.2017]

Correct Answer: (c) आकर्षण
Solution:आकर्षण में 'आ' उपसर्ग जुड़ा हुआ है। दिए गए अन्य वैकल्पिक शब्दों; विकर्षण में 'वि', अवनत में 'अव' तथा अवज्ञा में 'अ' उपसर्ग हुआ है।

43. किस शब्द में 'उत्' उपसर्ग प्रयुक्त नहीं किया गया है? [High Court ARO Exam, 2016]

Correct Answer: (c) अत्यधिक
Solution:'अत्यधिक' (अति + अधिक) शब्द में 'अति' उपसर्ग का प्रयोग किया गया है। उत्कर्ष, उत्तम एवं उद्गम 'उत्' उपसर्ग लगने से बने शब्द हैं।

44. उल्लंघन में कौन-सा उपसर्ग है? [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2013]

Correct Answer: (c) उत्
Solution:'उल्लंघन' में उत् उपसर्ग है। यह संस्कृत का उपसर्ग है। इसका प्रयोग ऊँचा, श्रेष्ठ या ऊपर के अर्थ में होता है।

45. 'उत्' से निर्मित शब्द है- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा. चयन) परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (c) उच्चारण
Solution:'उत्' उपसर्ग से निर्मित शब्द 'उच्चारण' है। अवकाश में 'अव' अपकार में 'अप' और अध्ययन में 'अधि' उपसर्ग लगा है।

46. 'उच्चारण' शब्द में उपसर्ग है- [P.G.T. परीक्षा, 2010]

Correct Answer: (c) उत्
Solution:उच्चारण का सन्धि विच्छेद 'उत् + चारण' होता है। अतः उच्चारण में 'उत्', उपसर्ग है, किन्तु वास्तव में 'उत्', 'उद्' का सन्धि रूप है।

47. निम्न में से कौन-सा 'निस्संकोच' शब्द में प्रयुक्त संस्कृत उपसर्ग है? [UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (a) निस्
Solution:उपसर्ग उन शब्दांशों का नाम है, जो क्रिया तथा कृदन्त शब्दों के पूर्व जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। संस्कृत उपसर्ग निम्न हैं- प्र, परा, अप, सम्, अनु, अव, निस्, निर्, दुस्, दुर, वि, आ (आङ्), नि, अधि, अपि, अति, सु, उत्, अभि, प्रति, परि, उप। निस् उपसर्ग के संयोग से निर्मित शब्द निस्तेज, निस्सन्देह, निस्संकोच आदि।

48. 'निस्' उपसर्ग से बना शब्द निम्न में से कौन है? [M.P. Professional Exam.10.12.2017]

Correct Answer: (a) निश्चय
Solution:'निस्' उपसर्ग से बना शब्द 'निश्चय' है। शेष 'निर्' उपसर्ग से बने शब्द हैं।

49. 'निस्सहाय' में प्रयुक्त उपसर्ग है- [U.K. PCS (C-SAT) Exam, 2012]

Correct Answer: (a) निः
Solution:'निस्सहाय' में 'निः' उपसर्ग का प्रयोग किया गया है, 'निः' का अर्थ 'बिना' होता है।

50. निम्न में से 'अत्याचार' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है? [V.D.O. परीक्षा, 2023 UP. TET Exam IInd Paper (VI-VIII), 2016 UP. TET Exam IInd Paper (VI-VIII), 2018]

Correct Answer: (a) अति
Solution:अत्याचार शब्द में 'अति' उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। 'अति' उपसर्ग का अर्थ है- उस पार, ऊपर, अधिक। 'अति' उपसर्ग द्वारा निर्मित अन्य शब्दरूप हैं - अतिरिक्त, अतिक्रमण, अत्यन्त, अतिशय इत्यादि।