ऊर्जा संसाधन (राजस्थान)

Total Questions: 30

1. निम्न में से कौन-सी बाहरी संस्था राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) एशियन विकास बैंक
Solution:राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम (Rajasthan Renew-able Energy Transmission Investment Program-RRETIP) को वित्तीय सहायता एशियन विकास बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है। राजस्थान में मार्च, 2024 तक सोलर ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता 21347.58 मेगावॉट तथा पवन ऊर्जा की 5195.82 मेगावॉट रही।

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

(i) वर्ष 2010 से सौर ऊर्जा आधारित पंप लगाकर सूक्ष्म सिंचाई की प्रक्रिया में राजस्थान का पूरे देश में प्रथम स्थान है।

(ii) राजस्थान राज्य का पूरे देश में पवन ऊर्जा सस्यकर्तन (हार्वेस्ट) में प्रथम स्थान है।

(iii) मार्च, 2013 तक, राजस्थान में 10,000 सौर ऊर्जा पंप स्थापित किए जा चुके हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है / हैं?

Correct Answer: (d) (i) व (iii)
Solution:राजस्थान सौर ऊर्जा पर आधारित पंप लगाकर सूक्ष्म सिंचाई की प्रक्रिया में देश में शीर्ष स्थान पर है। राजस्थान में मार्च, 2013 तक 10,000 सौर ऊर्जा के पंप स्थापित किए जा चुके हैं। पॉवर पैक योजना के तहत पूरे गांव को सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत किए जाने का प्रावधान है, जबकि पूरे देश में पवन ऊर्जा सस्यकर्तन में तमिलनाडु का प्रथम स्थान है।

3. सौर ऊर्जा उपक्रम क्षेत्र संबंधित है, जिलों से- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996, 1999]

Correct Answer: (a) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
Solution:सौर ऊर्जा के विकास के लिए राजस्थान सरकार ने 'सीज' (SEEZ) की स्थापना की है, जिसके अंतर्गत तीन प्रमुख जिले शामिल हैं- जोधपुर, बाड़मेर तथा जैसलमेर। जोधपुर के बालेसर गांव में देश का पहला 'सोलर फ्रिज' स्थापित है। यहीं का मथानिया गांव पूर्णतः सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत है।

4. राजस्थान में सौर वेधशाला स्थित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (b) उदयपुर में
Solution:राजस्थान में सौर वेधशाला उदयपुर की फतेहसागर झील में एक द्वीप पर स्थापित की गई है। इस वेधशाला को दक्षिण कैलिफोर्निया की बिग बियर झील में स्थित सौर वेधशाला के तर्ज पर डॉ. अरविंद भटनागर की देख-रेख में बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि उदयपुर की आकाशीय स्थितियां सौर प्रेक्षणों के लिए बहुत अनुकूल हैं।

5. राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (सोलर पार्क) की स्थापना कहां की जाएगी? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (c) पोखरण (जैसलमेर)
Solution:राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (Solar Park) पोखरण (जैसलमेर) के निकट धूदसर (Dhoodsar) गांव में स्थापित किया जाएगा। यह पार्क 35000 वर्ग किमी. क्षेत्र में थार रेगिस्तान में विस्तारित किया जाएगा। इस सौर पार्क का नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के नाम पर रखा गया है। इस 40 मेगावॉट प्लांट को वर्ष 2012 में स्थापित किया गया। इसी स्थान पर वर्ष 2014 में 100 मेगावॉट का प्लांट चालू किया गया।

6. राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (a) वर्ष 2011 में
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति वर्ष 2011 में घोषित की गई थी।

7. कौन से वर्ष में राजस्थान सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई थी? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (c) 2019
Solution:वर्ष 2019 में राजस्थान सौर ऊर्जा नीति जारी की गई।

8. 'ऊर्जा संकट राजस्थान की प्रमुख समस्या है।' निम्नांकित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में अधिक सहायक होगा? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (b) बायो-गैस
Solution:ग्रामीण राजस्थान में पशुधन अधिक होने के कारण बायो-गैस द्वारा ऊर्जा उत्पादन की संभावना अधिक है। यहां गांव-गांव में बायो-गैस प्लांट लगाए गए हैं।

9. बाड़मेर जिले में लिग्नाइट पर आधारित 1000 मेगावॉट शक्ति परियोजना का प्रस्तावित स्थान है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994]

Correct Answer: (b) जालीपा
Solution:बाड़मेर जिले में लिग्नाइट पर आधारित 1000 मेगावॉट की तापीय विद्युत परियोजना 'जालीपा' नामक स्थान पर है।

10. राजस्थान की जालीपा-कपूरडी तापीय विद्युत परियोजना के बारे में निम्न वाक्यों पर ध्यान दीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

I. यह विद्युत परियोजना लिग्नाइट आधारित है।

II. यह निजी विकासक द्वारा स्थापित की जा रही है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (c) I व II दोनों सही हैं।
Solution:राजस्थान की जालीपा-कपूरडी तापीय विद्युत परियोजना राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है। इस विद्युत परियोजना में कपूरडी तथा जालीपा की खानों से प्राप्त लिग्नाइट कोयले का प्रयोग किया जाता है। इस परियोजना का संचालन राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड द्वारा किया जाता है। यह परियोजना राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (RSSML) और राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड की संयुक्त उद्यम परियोजना है।