ऊष्मा एवं ऊष्मा गतिकी

Total Questions: 50

21. स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Spl) (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) एथिलीन ग्लाइकॉल
Note:

स्वचालित इंजनों में एथिलीन ग्लाइकॉल का प्रयोग हिमरोधी के रूप में किया जाता है। जब जल के साथ एथिलीन ग्लाइकॉल को मिलाया जाता है, तो मिश्रण का हिमांक 0°C से घट जाता है, जिससे ठंडे देशों में स्वचालित इंजनों में पानी नहीं जमता है।

22. 'परम शून्य ताप' क्या है? [Jharkhand P.C.S.(Pre), 2010]

Correct Answer: (b) सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव तापमान ।
Note:

परम शून्य सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव तापमान है। इस ताप पर आणविक ऊर्जा न्यूनतम होती है। परम शून्य तापमान केल्विन स्केल पर 0°K, जबकि सेल्सियस स्केल पर - 273.15°C परिभाषित किया गया है।

23. गर्म करने से विस्तारण- [U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) पदार्थ का घनत्व घटा देता है।
Note:

किसी पदार्थ का घनत्व उसके द्रव्यमान तथा उसके आयतन का अनुपात होता है (घनत्व = द्रव्यमान/आयतन)। गर्म करने पर किसी पदार्थ के आयतन में वृद्धि होती है, अतः उसका घनत्व घट जाता है। किसी पदार्थ का घनत्व उसके आयतन का व्युत्क्रमानुपाती (Inverse proportional) होता है।

24. जब बर्फ पिघलती है तब- [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) आयतन घटता है।
Note:

ढला हुआ लोहा, बर्फ, एन्टिमोनी, बिस्मथ, पीतल आदि गलने पर आयतन में सिकुड़ते हैं। इस प्रकार के ठोस अपने ही गले द्रव में प्लवन करते रहते हैं।

25. समय की दृष्टि से दो द्रवों P और Q के ताप का 0 डिग्री सेंटीग्रेड से 100 डिग्री सेंटीग्रेड तक उतार-चढ़ाव नीचे के आरेख में दिखाया गया है- [I.A.S. (Pre) 1995]

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

Correct Answer: (d) Q का ताप P की तुलना में 100 डिग्री से.ग्रे. पर तेजी से पहुंचा।
Note:

आरेख में P को सरल रेखा द्वारा प्रदर्शित किया गया है, जबकि Q वक्रीय (Curve) है। स्पष्टतया द्रव Q का ताप P की तुलना में 100°C पर तेजी से पहुंचा।

26. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) तापमान को स्थिर रखना
Note:

थर्मोस्टेट यथेष्ट तापमान हेतु तापमान को नियंत्रित/स्थिर करने का कार्य करता है। इससे ऊर्जा की बचत होती है।

27. थर्मोस्टेट संबंधित है- [U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (b) तापक्रम से
Note:

थर्मोस्टेट यथेष्ट तापमान हेतु तापमान को नियंत्रित/स्थिर करने का कार्य करता है। इससे ऊर्जा की बचत होती है।

28. थर्मोस्टेट वह यंत्र है, जो- [U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (c) किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है।
Note:

थर्मोस्टेट किसी निकाय का तापक्रम नियंत्रित करने वाला यंत्र है। इसकी सहायता से किसी निकाय का तापक्रम वांछित स्तर पर रखा जा सकता है।

29. तापस्थायी स्थिर बनाए रखने का एक साधन है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (b) टेम्परेचर (ताप)
Note:

थर्मोस्टेट किसी निकाय का तापक्रम नियंत्रित करने वाला यंत्र है। इसकी सहायता से किसी निकाय का तापक्रम वांछित स्तर पर रखा जा सकता है।

30. रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है- [U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (c) एक समान तापमान को बनाए रखना
Note:

थर्मोस्टेट किसी निकाय का तापक्रम नियंत्रित करने वाला यंत्र है। इसकी सहायता से किसी निकाय का तापक्रम वांछित स्तर पर रखा जा सकता है।