Correct Answer: (c) पदार्थ का घनत्व घटा देता है।
Note: किसी पदार्थ का घनत्व उसके द्रव्यमान तथा उसके आयतन का अनुपात होता है (घनत्व = द्रव्यमान/आयतन)। गर्म करने पर किसी पदार्थ के आयतन में वृद्धि होती है, अतः उसका घनत्व घट जाता है। किसी पदार्थ का घनत्व उसके आयतन का व्युत्क्रमानुपाती (Inverse proportional) होता है।