Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
Note: चूंकि तांबा, कांच की अपेक्षा ऊष्मा का बेहतर सुचालक है, इसलिए तांबा अधिक गर्म लगता है। साथ ही तांबा का घनत्व 8920-8960 किग्रा./मी.3 तथा कांच का घनत्व 2400-2800 किग्रा./मी. होता है। इस प्रकार स्पष्ट है कि यद्यपि तांबे का घनत्व कांच के घनत्व से अधिक है तथापि यह कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (b) है।