ऊष्मा एवं ऊष्मा गतिकी

Total Questions: 50

41. यदि हवा का तापमान बढ़ता है, तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (b) बढ़ती है।
Note:

वायुमंडलीय आर्द्रता एवं तापमान में प्रत्यक्ष संबंध है। वायु में किसी निश्चित समय पर जलवाष्प धारण करने की शक्ति उसके तापमान पर निर्भर करती है। हवा जितनी ही गर्म होगी, उसमें नमी (आर्द्रता) धारण करने की शक्ति उतनी ही बढ़ेगी।

42. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती, क्योंकि- [40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

Correct Answer: (a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।
Note:

तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि तेज हवा के कारण वाष्पन की दर तेज हो जाती है, इसलिए ओस के कण वाष्पित हो जाते हैं।

43. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (b) एयरकन्डीशनर और एयर-कूलर दोनों आर्द्रता नियंत्रित करते हैं।
Note:

एयरकन्डीशनर और एयर-कूलर दोनों तापक्रम और वायु की गति नियंत्रित करते हैं, परंतु जहां एयरकन्डीशनर आर्द्रता को भी नियंत्रित करता है वहीं एयर-कूलर आर्द्रता को नियंत्रित नहीं करता है। स्पष्ट है कि कथन (b) सही नहीं है।

44. कमरे में लगा हुआ वातानुकूलक क्या नियंत्रित करता है? [U.P.P.C.S (Mains) 2011]

Correct Answer: (b) केवल आर्द्रता एवं तापक्रम
Note:

एयरकन्डीशनर और एयर-कूलर दोनों तापक्रम और वायु की गति नियंत्रित करते हैं, परंतु जहां एयरकन्डीशनर आर्द्रता को भी नियंत्रित करता है वहीं एयर-कूलर आर्द्रता को नियंत्रित नहीं करता है। स्पष्ट है कि कथन (b) सही नहीं है।

45. डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (c) वाष्पन शीतलन
Note:

डेजर्ट कूलर पानी के वाष्पीकरण द्वारा वायु को शीतल करता है।

46. कमरे को ठंडा किया जा सकता है- [47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) संपीडित गैस को छोड़ने से
Note:

एयरकंडीशनर में संपीडित गैस ही प्रयुक्त होती है, जिससे कमरे या अन्य स्थान को ठंडा किया जाता है।

47. निम्नलिखित अवस्थाओं में से किसमें गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएंगे? [U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) 20% आर्द्रता, 60°C तापक्रम
Note:

कम आर्द्रता तथा अधिक तापमान पर गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएंगे। अतः प्रश्नगत विकल्पों में से विकल्प (d) में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएंगे।

48. जब पानी में नमक मिलाया जाता है, तो निम्न में से कौन-सा परिवर्तन होता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (a) क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है।
Note:

जल में नमक जैसी कोई अशुद्धि मिलाने पर उसका क्वथनांक बढ़ जाता है। दूसरी ओर, अपद्रव्यों (Impurities) को मिलाने से सामान्यतः गलनांक कम हो जाता है। 0°C पर पिघलती बर्फ में कुछ नमक, शोरा आदि मिलाने से बर्फ का गलनांक 0°C से घटकर -22°C हो जाता है।

49. जब पानी में साधारण नमक मिलाया जाता है, तो पानी के क्वथनांक बिंदु और हिमांक बिंदु- [U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (d) क्रमशः बढ़ेंगे और घटेंगे
Note:

जल में नमक जैसी कोई अशुद्धि मिलाने पर उसका क्वथनांक बढ़ जाता है। दूसरी ओर, अपद्रव्यों (Impurities) को मिलाने से सामान्यतः गलनांक कम हो जाता है। 0°C पर पिघलती बर्फ में कुछ नमक, शोरा आदि मिलाने से बर्फ का गलनांक 0°C से घटकर -22°C हो जाता है।

50. नीचे एक एसर्शन (कथन) दिया गया है और उसका कारण भी दिया गया है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

कथन (A) : ऊंचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए उसमें नमक मिलाया जाता है।

कारण (R) : ऊंचाई वाले स्थानों में तापमान कम होता है।

निम्नलिखित में से कौन-सा सही उत्तर है ?

Correct Answer: (b) (A) व (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Note:

अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर वायुमंडलीय दाब कम होता है, इसलिए पानी 100°C से कम तापमान पर उबलने लगता है। जल में नमक मिलाने से जल का क्वथनांक बढ़ जाता है, जिससे भोजन शीघ्रता से पक जाता है।