Correct Answer: (2) 1 नवंबर, 1966
Solution:मार्च 1966 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री शाह की अध्यक्षता में पंजाब सीमा आयोग का गठन किया गया था। इस आयोग द्वारा पंजाब सीमांकन के पश्चात् 18 सितम्बर, 1966 में संसद ने पंजाब पुनर्गठन एक्ट पारित किया तथा इस आधार पर 17वें राज्य हरियाणा का गठन 1 नवम्बर, 1966 को किया गया।