एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर (कृषि विभाग) परीक्षा-2017 प्रथम पालीTotal Questions: 10081. पशुओं को ....... आहार में अधिक रूचि होती है।(1) पीसे हुए(2) बारीक पीसे हुए(3) कच्चे(4) छरेंदारCorrect Answer: (4) छरेंदारSolution:पशुओं को छरेंदार आहार में अधिक रुचि होती है।82. पशुओं को 24 घंटे तक पोषण उपलब्ध कराने वाला राशन ....... कहलाता है।(1) आहार-जल राशन(2) पौष्टिक राशन(3) संतुलित राशन(4) रखाव राशनCorrect Answer: (3) संतुलित राशनSolution:पशुओं को 24 घंटे तक पोषण उपलब्ध कराने वाला राशन संतुलित राशन कहलाता है।83. दुग्ध उत्पादन हेतु कौन-सा चारा पोषक तत्त्व अनिवार्य है?(1) प्रोटीन(2) अमिनो एसिड(3) सरल कार्बोहाइड्रेट(4) खनिजCorrect Answer: (1) प्रोटीनSolution:दूधारु पशुओं के आहार को सन्तुलित राशन में मिश्रण के विभिन्न पदार्थों की मात्रा मौसम और पशु भारत एवं उसकी दूध उत्पादन क्षमता के अनुसार रखी जाती है। पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लिए प्रोटीन युक्त राशन तथा ग्रोवेल एग्रोवेट का टॉनिक दिया जाता है।84. निम्नलिखित कौन सा सूखा मोटा चारा है?(1) भूसा पयाल और घास(2) हरी दूब, रिजका, मक्का(3) सून, मक्का, घास(4) घास, मक्का, बिनौलाCorrect Answer: (1) भूसा पयाल और घासSolution:भूसा, पयाल और घास सूखा चारा कहे जाते हैं।(i) खल्लियाँ- मूँगफली, सरसो, तिल, बिनौला, अलसी आदि की खल्ली (ii) मोटे अनाज- गेहूँ, जौ, मक्का, जुआर आदि। (iii) अनाज के उप-उत्पाद- चोकर, चून्नी, चावल की फर आदि85. निम्नलिखित का मिलान करें और सही विकल्प पर निशान लगाएंस्तम्भ-Iस्तम्भ-IIA. मृत त्वचा रोग(i) स्तन (थन) के शोथ का निरूपण करता हैB. गिलटी रोग(ii) खाने या पीने के माध्यम से पक्षी से पक्षी को संचारित होता हैC. स्तनशोथ पशु रोग(iii) पैरों के द्विपार्शिक या एकपाशर्विक पक्षाघात द्वारा चरित्रवर्णन किया जाता हैD. गोलाणुशोथ(iv) यह मृदा जनित संक्रमण हैकूटःABCD(1)iiiiiiiv(2)iiiiviii(3)iiviiiii(4)iviiiiii(1)(2)(3)(4)Correct Answer: (2)Solution:स्तम्भ Iस्तम्भ IIA. मृत त्वचापैरों के द्विपार्शिक या एकपाशर्विक पक्षाघात द्वारा चरित्रवर्णन किया जाता हैB. गिलटी रोगयह मृदा जनित संक्रमण हैC. स्तनशोथथन के शोथ का निरूपण करता हैD. गोलाणुशोथखाने या पीने के माध्यम से पक्षी से पक्षी को संचारित होता है86. काटी गई फसल में अनाज को भूसे से अलग करने के लिए, निम्नलिखित कौन सा उपकरण इस्तेमाल होता है?(1) थ्रेसर(2) बीजपवित्र(3) स्प्रेयर(4) हलCorrect Answer: (1) थ्रेसरSolution:काटी गई फसल में अनाज को भूसे से अलग करने के लिए थ्रेसर उपकरण का इस्तेमाल होता है।87. अपतृणों (खरपतवार) को हटाने के लिए निम्नलिखित कौन सा उपकरण इस्तेमाल होता है(1) हल(2) कुदाल(3) कल्टीवेटर(4) परिखाCorrect Answer: (2) कुदालSolution:अपतृणो (खरपतवार) को हटाने के लिए कुदाल उपकरण इस्तेमाल होता है।88. निम्नलिखित कौन सा मिट्टी जुताई उपकरण का उदाहरण है?(1) ट्रेलर(2) डिगर(3) पिकर(4) टिलरCorrect Answer: (4) टिलरSolution:ट्रैक्टर के टिलर द्वारा मिट्टी जुताई की जाती है।89. निम्नलिखित किस प्रकार के उपकरण फसलों के पक जाने पर उन्हें इक्ट्ठा करते हैं?(1) कटाई उपकरण(2) बुवाई उपकरण(3) मिट्टी जुताई उपकरण(4) सिंचाई प्रणालियाँCorrect Answer: (1) कटाई उपकरणSolution:कटाई उपकरण फसलों के पक जाने पर उन्हें इकट्ठा करते है।90. निम्नलिखित कौन सा हाथों का औजार काटी जाने वाली फसल को जमीन पर गिराता है?(1) दरांती/हसिया(2) हाथों की आरी(3) छननी(4) छैनीCorrect Answer: (1) दरांती/हसियाSolution:हाथों का औजार दरांती/हंसिया से काटी जाने वाली फसल जमीन पर गिरती है।Submit Quiz« Previous12345678910Next »