Correct Answer: (4) टीबैग, कॉफी चूरा, कॉफी फिल्टर और पेपर टॉवल
Solution:कम्पोस्ट खाद उस खाद को कहते हैं जिसमें फसलों के अवशेष, घास आदि को जानवर से प्राप्त कचरा व गोबर को एक साथ एक निर्धारित गड्ढे में सड़ाकर बनाई जाती है। इसके लिए 10 फीट × 5 फीट × 4 फीट लंबाई, चौड़ाई व गहराई का गड्ढ़ा बनाकर उसकी चुनाई अंदर से ईंट द्वारा कर दी जाती है। इसके बाद फसलों के अवशेष सड़ा भूसा, पुआल व घास एवं पशुओं से प्राप्त गोबर को एक के बाद एक तल के रूप में लगाकर गड्ढ़ा भर दिया जाता है। गड्ढ़ा भर जाने के बाद मिट्टी से ढ़क दिया जाता है। इस प्रकार 6 माह में खाद सड़कर तैयार हो जाती है।