☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर (कृषि विभाग) परीक्षा 2017 (द्वितीय पाली)
📆 December 6, 2024
Total Questions: 100
81.
एक ही खेप में पाले जाने वाले एक समान आयु के चूजों का समूह एक ______ कहलाता है।
(1) कृषक
(2) शाव
(3) खस्सी मुर्गा
(4) अंडे सेना
Correct Answer:
(2) शाव
Solution:
एक ही खेप में पाले जाने वाले एक समान आयु के चूजों का समूह एक शाव कहलाता है।
82.
कुक्कुट पालन की निम्नलिखित कौन सी आवास व्यवस्था सबसे पुरानी है और वहाँ प्रयोग की जाती है जहाँ जमीन की कोई कमी नहीं है?
(1) अर्धगहन प्रणाली
(2) स्वतंत्र विचरण या विस्तृत प्रणाली
(3) गहन प्रणाली
(4) वलन इकाई प्रणाली
Correct Answer:
(2) स्वतंत्र विचरण या विस्तृत प्रणाली
Solution:
कुक्कुट पालन की स्वतंत्र विचरण या विस्तृत प्रणाली आवास व्यवस्था सबसे पुरानी है और वहाँ प्रयोग की जाती है जहाँ जमीन की कोई कमी नहीं है।
83.
मवेशियों को दिए जाने वाले सभी पोषक तत्त्वों में से कौन सा सर्वाधिक अनिवार्य और सबसे सस्ता है?
(1) जल
(2) प्रोटीन
(3) विटामिन
(4) कार्बोहाइड्रेट्स
Correct Answer:
(1) जल
Solution:
मवेशियों को दिए जाने वाले सभी पोषक तत्त्वों में से जल सर्वाधिक अनिवार्य और सबसे सस्ता है।
84.
______ चारे का वह हिस्सा है जो सारा पानी हटा देने के बाद शेष बचता है।
(1) कच्चा प्रोटीन
(2) खनिज
(3) कार्बोहाइड्रेट्स
(4) सूखा पदार्थ
Correct Answer:
(4) सूखा पदार्थ
Solution:
चारे का वह हिस्सा है जो सारा पानी हटा देने के बाद शेष बचता है, उसे सूखा पदार्थ कहते हैं।
85.
आमतौर पर भैंसों, भेड़ों और बकरियों में पाए जाने वाले रक्तस्रावी रक्तपूतिता का क्या उपचार है?
(1) एविल का इंजेक्शन और फाइब्रॉयड का इंजेक्शन
(2) कैडस्टिन का इंजेक्शन
(3) सल्फाइडायमाइडीन का इंजेक्शन और ऑक्टसीटेट्रासाइक्लिन का इंजेक्शन
(4) पेनीसिलिन
Correct Answer:
(3) सल्फाइडायमाइडीन का इंजेक्शन और ऑक्टसीटेट्रासाइक्लिन का इंजेक्शन
Solution:
भैसों, भेड़ों और बकरियों में पाए जाने वाले रक्तस्रावी रक्तपूर्तिता का उपचार यही है कि उन्हें सल्फाइडामिडिन (Sulfadimidine) का इंजेक्शन और ऑक्टसीटेट्रासाइक्लिन का इंजेक्शन लगाना पड़ता है।
86.
एक हल में कितने बुनियादी घटक होते हैं?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6
(5) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Correct Answer:
(5) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Solution:
हल के विभिन्न भागः
(i) हरीस या फ्रेम
(ii) जोड़ने की युक्ति
(iii) ऊँचाई नियंत्रक
(iv) दूरी
(v) फाल की धार
(vi) फार
(vii) मिट्टी पलटने की युक्ति
87.
खुदाई और निराई करने के लिए खेतीबाड़ी के बीच के कार्य में निम्नलिखित कौन सा उपकरण प्रयोग किया जाता है?
(1) कुदाली
(2) मुंगरी
(3) फावड़ा
(4) खिलना
Correct Answer:
(1) कुदाली
Solution:
खुदाई और निराई करने के लिए खेतीबाड़ी के बीच के कार्य में
कुदाल
का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग गड्ढ़ा खोदने, नाली बनाने, मिट्टी खोदने आदि के काम में होता है ।
88.
ऊन को हटाने के लिए, निम्नलिखित कौन-सा उपकरण इस्तेमाल किया जाता है?
(1) लकड़ी का पिन
(2) शियरर
(3) चर्मकार
(4) गाहने का मशीन
Correct Answer:
(2) शियरर
Solution:
ऊन को हटाने के लिए
शियर
उपकरण इस्तेमाल किया जाता है।
89.
फसल गाहने के बारे में निम्नलिखित कौन-सा वक्तव्य सही है?
(1) यह अनाज के खाद्य हिस्से को उसके अखाद्य हिस्से से अलग करने की पद्धति है।
(2) यह अनाज को भूसे से अलग करने की पद्धति है।
(3) यह खेतों में फसल काटने की पद्धति है।
(4) यह बीजों को मृदा सतह पर छितराने की पद्धति है।
Correct Answer:
(1) यह अनाज के खाद्य हिस्से को उसके अखाद्य हिस्से से अलग करने की पद्धति है।
Solution:
फसल गाहने का अर्थ यह है कि अनाज के खाद्य हिस्से को उसके अखाद्य हिस्से से अलग कर देना।
90.
निम्नलिखित उपकरणों का उनके कार्य के साथ मिलान करें
उपकरण
कार्य
A. लकड़ी का डंडा
(i) ज्वार के गुल्लों से बाहरी आवरण को हटाना
B. हाथ चक्की
(ii) खेत की उपज को ढुलाई करना
C. लकड़ी की पिन
(iii) ज्वार के गुल्लों से अनाज को अलग करना
D. बाँस की टोकरी
(iv) आटा पिसना
Code :
A
B
C
D
(1)
iv
ii
i
iii
(2)
iii
ii
iv
i
(3)
i
iii
iv
ii
(4)
iii
iv
i
ii
(1) iv ii i iii
(2) iii ii iv i
(3) i iii iv ii
(4) iii iv i ii
Correct Answer:
(4) iii iv i ii
Solution:
उपकरण
कार्य
(i) लकड़ी का डंडा
ज्वार के गुल्लों से अनाज को अलग करना
(ii) हाथ चक्की
आटा पिसना
(iii) लकड़ी की पिन
ज्वार के गुल्लों से बाहरी आवरण को हटाना
(iv) बाँस की टोकरी
खेत की उपज की ढुलाई करना
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Computer and Information Technology-part (1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Motion Under Gravity
Optics part (2)
Electric current – part (1)
Space Part-3