एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर (कृषि विभाग) परीक्षा 2017 (द्वितीय पाली)

Total Questions: 100

81. एक ही खेप में पाले जाने वाले एक समान आयु के चूजों का समूह एक ______ कहलाता है।

Correct Answer: (2) शाव
Solution:एक ही खेप में पाले जाने वाले एक समान आयु के चूजों का समूह एक शाव कहलाता है।

82. कुक्कुट पालन की निम्नलिखित कौन सी आवास व्यवस्था सबसे पुरानी है और वहाँ प्रयोग की जाती है जहाँ जमीन की कोई कमी नहीं है?

Correct Answer: (2) स्वतंत्र विचरण या विस्तृत प्रणाली
Solution:कुक्कुट पालन की स्वतंत्र विचरण या विस्तृत प्रणाली आवास व्यवस्था सबसे पुरानी है और वहाँ प्रयोग की जाती है जहाँ जमीन की कोई कमी नहीं है।

83. मवेशियों को दिए जाने वाले सभी पोषक तत्त्वों में से कौन सा सर्वाधिक अनिवार्य और सबसे सस्ता है?

Correct Answer: (1) जल
Solution:मवेशियों को दिए जाने वाले सभी पोषक तत्त्वों में से जल सर्वाधिक अनिवार्य और सबसे सस्ता है।

84. ______ चारे का वह हिस्सा है जो सारा पानी हटा देने के बाद शेष बचता है।

Correct Answer: (4) सूखा पदार्थ
Solution:चारे का वह हिस्सा है जो सारा पानी हटा देने के बाद शेष बचता है, उसे सूखा पदार्थ कहते हैं।

85. आमतौर पर भैंसों, भेड़ों और बकरियों में पाए जाने वाले रक्तस्रावी रक्तपूतिता का क्या उपचार है?

Correct Answer: (3) सल्फाइडायमाइडीन का इंजेक्शन और ऑक्टसीटेट्रासाइक्लिन का इंजेक्शन
Solution:भैसों, भेड़ों और बकरियों में पाए जाने वाले रक्तस्रावी रक्तपूर्तिता का उपचार यही है कि उन्हें सल्फाइडामिडिन (Sulfadimidine) का इंजेक्शन और ऑक्टसीटेट्रासाइक्लिन का इंजेक्शन लगाना पड़ता है।

86. एक हल में कितने बुनियादी घटक होते हैं?

Correct Answer: (5) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Solution:हल के विभिन्न भागः
(i) हरीस या फ्रेम
(ii) जोड़ने की युक्ति
(iii) ऊँचाई नियंत्रक
(iv) दूरी
(v) फाल की धार
(vi) फार
(vii) मिट्टी पलटने की युक्ति

87. खुदाई और निराई करने के लिए खेतीबाड़ी के बीच के कार्य में निम्नलिखित कौन सा उपकरण प्रयोग किया जाता है?

Correct Answer: (1) कुदाली
Solution:खुदाई और निराई करने के लिए खेतीबाड़ी के बीच के कार्य में कुदाल का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग गड्ढ़ा खोदने, नाली बनाने, मिट्टी खोदने आदि के काम में होता है ।

88. ऊन को हटाने के लिए, निम्नलिखित कौन-सा उपकरण इस्तेमाल किया जाता है?

Correct Answer: (2) शियरर
Solution:ऊन को हटाने के लिए शियर उपकरण इस्तेमाल किया जाता है।

89. फसल गाहने के बारे में निम्नलिखित कौन-सा वक्तव्य सही है?

Correct Answer: (1) यह अनाज के खाद्य हिस्से को उसके अखाद्य हिस्से से अलग करने की पद्धति है।
Solution:फसल गाहने का अर्थ यह है कि अनाज के खाद्य हिस्से को उसके अखाद्य हिस्से से अलग कर देना।

90. निम्नलिखित उपकरणों का उनके कार्य के साथ मिलान करें

उपकरणकार्य
A. लकड़ी का डंडा(i) ज्वार के गुल्लों से बाहरी आवरण को हटाना
B. हाथ चक्की(ii) खेत की उपज को ढुलाई करना
C. लकड़ी की पिन(iii) ज्वार के गुल्लों से अनाज को अलग करना
D. बाँस की टोकरी(iv) आटा पिसना

Code :

ABCD
(1)iviiiiii
(2)iiiiiivi
(3)iiiiivii
(4)iiiiviii
Correct Answer: (4) iii iv i ii
Solution:
उपकरणकार्य
(i) लकड़ी का डंडाज्वार के गुल्लों से अनाज को अलग करना
(ii) हाथ चक्कीआटा पिसना
(iii) लकड़ी की पिनज्वार के गुल्लों से बाहरी आवरण को हटाना
(iv) बाँस की टोकरीखेत की उपज की ढुलाई करना