Correct Answer: (2) सर्वकालिक
Note: घास एक एकबीजपत्री हरा पौधा है। साधारणतः यह कमजोर, शाखायुक्त, रेंगनेवाला पौधा है। बाँस मक्का तथा धान के पौधे भी घास का ही एक प्रकार है। अनाज वाले घास पौधे अधिकतम वार्षिक होते हैं, किंतु बाँस, काँस आदि 30-40 वर्ष या इससे भी अधिक जीवित रहते हैं। इसलिए इसे सर्वकालिक कहा जाता है।