Correct Answer: (4) साइटोकाइनीन
Note: हार्मोन विशेष कार्बनिक यौगिक है, जो बहुत कम मात्रा में ही पौधे में उपापचयी क्रियाओं को नियंत्रित करता है। पौधों में मुख्य रूप से ऑक्सिन, जिब्रेलिन, इथिलीन एवं साइटोकाइनीन नामक होर्मोन पाए जाते हैं। रेबिन, इंसुलिन तथा लेप्टिन जन्तु हार्मोन है।