Correct Answer: (b) डब्ल्यू. टी. ओ. जेनेवा
Solution:व्याख्या - GATT (स्थापना 1947 में) के स्थान पर 1 जनवरी, 1995 को W.T.O. (World Trade Organisation) की स्थापना की गई थी। इस संगठन का मुख्यालय जेनेवा में है जबकि यू.एन.ओ. का मुख्यालय न्यूयार्क में है, I.L.O. (International Labour Organisation) का मुख्यालय जेनेवा (स्विटजरलैण्ड) में है तथा F.A.O. (खाद्य एवं कृषि संगठन) का मुख्यालय रोम (इटली) में है।