Correct Answer: (b) A-2, B-1, C-3, D-4
Solution:व्याख्या-1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट में कलकत्ता में एक सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गयी, जिसे दीवानी, फौजदारी, तथा धार्मिक मामले में व्यापक अधिकार दिये गये तथा बंगाल के गवर्नर को गवर्नर जनरल बना दिया गया। 1784 के पिट्स इंडिया एक्ट के द्वारा कंपनी के शासन को पुनर्गठित करके उसके दायित्वों का भार छः सदस्यीय नियंत्रण परिषद् को सौंप दिया गया। चार्टर अधिनियम 1813 के द्वारा कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया। तथा ईसाई मिशनरियों को भारत में कार्य करने तथा धर्म प्रचार की अनुज्ञा दी गयी। भारतीयों की शिक्षा पर 1 लाख रुपये वार्षिक व्यय का प्रावधान किया गया। चार्टर अधिनियम 1833 द्वारा गवर्नर जनरल की परिषद् को सम्पूर्ण भारत के लिए कानून बनाने का अधिकार दिया गया। इस परिषद् में एक विधि सदस्य की नियुक्ति की गयी।