कथन (A) : भारत की नगरीय जनसंख्या ब्रिटेन की कुल जनसंख्या से अधिक है।
कारण (R) : ब्रिटेन का नगरीकरण स्तर भारत के नगरीकरण स्तर से उच्चतर है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
Correct Answer: (b) A और R दोनों सही हैं परन्तु, R, A की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:व्याख्या-भारत की नगरीय जनसंख्या 377.11 मिलियन है, जबकि ब्रिटेन की कुल जनसंख्या 66.87 मिलियन है। अतः भारत की नगरीय जनसंख्या, ब्रिटेन की कुल जनसंख्या से अधिक है। उच्च आधारभूत संरचना तथा अन्य सुविधाओं के कारण ब्रिटेन का नगरीकरण (83.4%), भारत के नगरीकरण (34.3%) से अधिक है।