एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2001 सामान्य अध्ययन (Part-I)

Total Questions: 75

51. 1991 की जनगणना के संदर्भ में निम्न कथनों में से कौन सा कथन सत्य नहीं है-

Correct Answer: (c) चतुर्थ वर्ग के नगरों में नगरीय केन्द्रों की संख्या सर्वाधिक थी।
Solution:व्याख्या-वर्ष 1991 की जनसंख्या के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या का सर्वाधिक सांद्रण महाराष्ट्र में पाया जाता है। प्रथम वर्ग के नगरों में वृद्धि दर सर्वाधिक रही। 1991 की जनगणना के अनुसार भारत में कुल जनसंख्या का 25.70% नगरों में रहता है। वर्ष 2001 की गणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत 27.78% है। देश का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य गोवा है। भारत के कुल नगरीय जनसंख्या का सर्वाधिक भाग प्रथम श्रेणी के नगरों में रहता है। वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत के चार सर्वाधिक नगरीकृत राज्यों का अवरोही क्रम है- गोवा, मिजोरम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र। हिमाचल प्रदेश देश का सबसे कम नगरीकृत राज्य है। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 31.2% है।

52. वर्ष 1999-2000 में नगर क्षेत्र में प्रति एक हजार में रोजगार प्राप्त पुरुषों के प्रतिशत के अनुसार निम्नांकित राज्यों के नाम अवरोही क्रम (descending order) में प्रस्तुत कीजिये-

A. मेघालय

B. नागालैण्ड

C. असम

D. पश्चिम बंगाल

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (c) D, C, B, A
Solution:व्याख्या-वर्ष 1999-2000 में नगर क्षेत्र में प्रति एक हजार में रोजगार प्राप्त पुरुषों के प्रतिशत के अनुसार अवरोही क्रम वाले राज्य- पश्चिम बंगाल, असम, नागालैण्ड तथा मेघालय है। S.E.C.C. 2011 के अनुसार देश में सबसे अधिक सरकारी सेवा में नियोजित ग्रमीण परिवार लक्ष्यद्वीप में 41.13% हैं। इसके बाद अण्डमान तथा निकोबार द्वीप समूह के ग्रामीण क्षेत्रों में 27.77% हिमाचल प्रदेश के ग्रामीणांचल में 23.06% तथा सिक्किम के ग्रामीणांचल में 20.58% सरकारी सेवा में नियोजित हैं।

53. कथन :

कथन (A) : भारत की नगरीय जनसंख्या ब्रिटेन की कुल जनसंख्या से अधिक है।

कारण (R) : ब्रिटेन का नगरीकरण स्तर भारत के नगरीकरण स्तर से उच्चतर है।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (b) A और R दोनों सही हैं परन्तु, R, A की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:व्याख्या-भारत की नगरीय जनसंख्या 377.11 मिलियन है, जबकि ब्रिटेन की कुल जनसंख्या 66.87 मिलियन है। अतः भारत की नगरीय जनसंख्या, ब्रिटेन की कुल जनसंख्या से अधिक है। उच्च आधारभूत संरचना तथा अन्य सुविधाओं के कारण ब्रिटेन का नगरीकरण (83.4%), भारत के नगरीकरण (34.3%) से अधिक है।

54. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद् में प्रत्येक प्रान्त को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था-

Correct Answer: (b) 10 लाख व्यक्ति
Solution:व्याख्या-कैबिनेट मिशन भारत में 1946 में आया था। मिशन ने अपनी रिपोर्ट में संविधान सभा के गठन का एक फार्मूला प्रस्तुत किया। था। जिसके अनुसार संविधान सभा का प्रत्येक सदस्य 10 लाख जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करेगा। कैबिनेट मिशन के तीन सदस्यों में लार्ड पैथिक लारेंस, सर स्टेफोर्ड क्रिप्स तथा ए.वी. अलेक्जेंडर शामिल थे। कैबिनेट मिशन के भारत आगमन के दौरान ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार थी तथा वहाँ के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली थे।

55. संविधानेत्तर अधिकार का अर्थ है-

Correct Answer: (c) वह शक्ति जो संविधान समस्त नहीं है
Solution:व्याख्या-ऐसे अधिकार जो संविधान सम्मत नहीं हैं या जिनका वर्णन संविधान में नहीं हैं उसे संविधानेत्तर अधिकारों के वर्ग में शामिल किया जाता है।

56. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त 'समाजवाद' शब्द को निम्नलिखित किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई-

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 14, 15 तथा 16
Solution:व्याख्या-प्रश्न में प्रदत्त अनुच्छेदों के उपबंध इस प्रकार हैं-

अनुच्छेद 14-समानता का अधिकार अनुच्छेद 15- धर्म, जाति, लिंग, जन्म-स्थान आदि के आधार पर विभेद का निषेध

अनुच्छेद 16- लोक नियोजन के सम्बन्ध में अवसर की समानता उपरोक्त अनुच्छेदों को साथ मिलाकर पढ़ाने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति देता है।

57. निम्नलिखित अधिकारों में से कौन सा अधिकार अनुच्छेद 19 (1) d को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढ़ने पर प्राप्त होता है-

Correct Answer: (a) विदेश यात्रा का अधिकार
Solution:व्याख्या-अनुच्छेद 19 (1) (d) 'भ्रमण करने की स्वतंत्रता के अधिकार' से तथा अनुच्छेद 21 'प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार' से संबंधित है। मेनका गांधी बनाम भारत संघ मामले में उच्चतम न्यायालय ने इन दोनों अनुच्छेदों को मिलाकर पढ़ने पर 'विदेश जाने के अधिकार' की व्याख्या की है।

58. मौलिक कर्तव्यों से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

Correct Answer: (a) उन्हें परमादेश द्वारा प्रभावी बनाया जा सकता है।
Solution:व्याख्या-मौलिक कर्त्तव्यों को परमादेश द्वारा प्रभावी नहीं बनाया जा सकता। परमादेश एक प्रकार की रिट है, जिसे सर्वोच्च न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय द्वारा जारी किया जाता है। मौलिक कर्त्तव्यों को 42वें संविधान संशोधन (वर्ष 1976) द्वारा संविधान में शामिल किया गया है। वर्तमान में मौलिक कर्त्तव्यों की कुल संख्या 11 है। ध्यातव्य है कि 11वें मौलिक कर्तव्य को 86 वें संविधान संशोधन (2002) द्वारा शामिल किया गया था।

59. सूची-1 तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (संविधान के अनुच्छेद)सूची-II (विषय)
A. अनुच्छेद 401. ग्राम पंचायत का गठन
B. अनुच्छेद 412. काम करने का अधिकार
C. अनुच्छेद 443. समान नागरिक संहिता
D. अनुच्छेद 484. कृषि एवं पशुपालन व्यवस्था
Correct Answer: (a)
Solution:व्याख्या- सूची-1 तथा सूची-II का सही सुमेलन निम्न प्रकार है -
सूची-I (संविधान के अनुच्छेद)सूची-II (विषय)
अनुच्छेद 40ग्राम पंचायत का गठन
अनुच्छेद 41काम करने का अधिकार
अनुच्छेद 44समान नागरिक संहिता
अनुच्छेद 48कृषि एवं पशुपालन व्यवस्था

60. संविधान के मसौदे में निर्वाचित राज्यपालों के प्रावधान की मूल योजना को छोड़ दिया गया था, क्योंकि :

1. इसका तात्पर्य होता एक दूसरा निर्वाचन।

2. निर्वाचन प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर लड़ा जाता।

3. निर्वाचित राज्यपाल अपने को मुख्यमंत्री से बड़ा मानता।

4. राज्यपाल को संसदीय प्रणाली के अधीन ही कार्य करना था।

इन कथनों में से कौन सही हैं :

Correct Answer: (c) 1,3 तथा 4
Solution:व्याख्या-संविधान के मसौदे में निर्वाचित राज्यपालों के प्रावधान की मूल योजना छोड़ दिया गया था क्योंकि इसके कारण मुख्यमंत्री व राज्यपाल के मध्य अपने पदीय स्थिति को लेकर मतभेद होता साथ ही साथ राज्यपाल के प्रत्यक्ष निर्वाचन से संसाधनों का अपव्यय भी होता। राज्यपाल सिर्फ संवैधानिक प्रमुख होता है इसलिए उसके निर्वाचन के लिए चुनाव की जटिल व्यवस्था और भारी धन खर्च करने का कोई अर्थ नहीं है।। एक निर्वाचित राज्यपाल स्वभाविक रूप से किसी दल से जुड़ा होगा। जिससे वह निष्पक्ष व निःस्वार्थ नहीं बन पायेगा।