Correct Answer: (d) 1,2 तथा 3
Solution:व्याख्या-जैव उर्वरक से तात्पर्य ऐसे सूक्ष्म सजीव जीवाणु से है, जो पौधों के उपयोग के लिए पोषक तत्व उपलब्ध कराते हैं। वस्तुतः जैव उर्वरक का सबसे महत्वपूर्ण कार्य नाइट्रोजन उपलब्धता के संदर्भ में है, क्योंकि वह वायुमण्डल से मुक्त नाइट्रोजन को ग्रहण करके पोषक पदार्थ का निर्माण करता है जिसका उपयोग पौधे अपनी वृद्धि के लिए करते हैं। राइजोवियम, एजोला, एजोस्पिरिलम, लाइपोफेरम माइकोराइजा, आदि जैव उर्वरक के घटक हैं। भारत में दो प्रमुख जैव उर्वरक का इस्तेमाल होता है, ये है राइजोबियम और नील हरित शैवाल (एजोला सहित)। एजोला एक जलीय फर्न है। इसकी जड़ों में एनाबीना रहता है और नाइट्रोजन स्थिरीकरण करता है। धान की खेती में एजोला का प्रयोग किया जा रहा है। अल्फाल्फा को लुसर्न भी कहते हैं।