1. विश्व में सम्पर्क बेहतर हो गये
2. हिमनद पिघलने लगे
3. समय से पूर्व आम में बौर आने लगी
4. स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा
इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?
Correct Answer: (b) 2,3 तथा 4
Solution:व्याख्या- हमारे वायुमण्डल में बढ़ती उष्मारोधी गैसों, जैसे कार्बन डाईऑक्साइड (CO₂), मीथेन (CH₃), नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O), क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC), हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (HFC), सल्फर हेक्साफ्लोराइड (SF) आदि के कारण वायुमण्डल अधिक उष्मारोधी होता जा रहा है। परिणामस्वरूप पृथ्वी के वैश्विक ताप (ग्लोबल वार्मिंग) में वृद्धि हो रही है। अगर इसी तरह से उष्माकारी गैसों की मात्रा में वृद्धि होती रही तो 2050 तक पृथ्वी के औसत ताप में 5°C की वृद्धि हो जायेगी, जिससे अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जायेगी। पहाड़ों, ग्लेशियरों व ध्रुवों की बर्फ पिघलेगी, जिससे समुद्र के जलस्तर में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप अनेक द्वीपीय देश तथा तटवर्ती क्षेत्र जलमग्न हो जायेंगे। समय से पूर्व आम में बौर आने लगेगा। फसलों पर तथा मानव स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ना अवश्यंभावी है।