Correct Answer: (d) 1D, 2C, 3B, DA
Solution:व्याख्या-उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 13 नवम्बर, 1963 को लखनऊ में की गयी। यह अकादमी संगीत, नृत्य, नाटक, लोकसंगीत लोक नाट्य परम्पराओं के प्रचार-प्रसार, संवर्धन एवं परिरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य करती है। इस अकादमी द्वारा अकादमी रत्न पुरस्कार उस्ताद विलायत खाँ को सितार-वादन में, फिदा हुसैन नार्सी को हिन्दी रंचमंच के क्षेत्र में, सितारा देवी को कत्थक नृत्य में तथा जतिन भट्टाचार्य को सरोद वादन में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।